Home Inspiration

शख्स ने जान पर खेलकर बचाई नेत्रहीन मां के बच्चे की जान, इनाम की आधी राशि भी पढ़ाई के लिए किया दान: Viral Video

Viral video of Mayur Shelke saving child life from railway track

अक्सर हमें सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिसमें इन्सान की दरियादिली, इंसानियत और बहादुरी देखने को मिलती है। इस बार भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है।

जान पर खेलकर शख्स ने बचाई नेत्रहीन मां के बच्चे की जान

दरअसल, एक महिला अपने बच्चे के साथ रेलवे प्लेटफॉर्म पर जा रही थी और तभी अचानक बच्चे का हाथ छुट जाता है और वह रेलवे ट्रैक पर जा गिरता है। उसी समय दूसरी ओर से ट्रेन आ रही होती है। लेकिन दृष्टिबाधित होने के कारण बेबस मां देख नहीं सकती है और बच्चे के लिए तड़प रही है।

उसी दौरान एक शख्स की नजर ट्रैक पर गिरे बच्चे पर पड़ती है जिसके बाद वह तेज रफ्तार से दौड़ते हुए रेलवे ट्रैक से बच्चे को बचा लेता है। इस तरह शख्स ने बच्चे को मौत के मुंह से निकाल लाया। शख्स का नाम मयूर सेलके (Mayur Shelke) बताया जा रहा है।

पुरस्कार राशि का आधा हिस्सा बच्चे की पढ़ाई के लिए किया दान

मयूर सेलके (Mayur Shelke) ना सिर्फ बहादूर हैं बल्कि दरियादिल भी हैं। जी हाँ, उनकी बहादुरी के लिए जब रेलवे पुलिस ने सम्मान के तौर पर पुरस्कार राशि दी तो उन्होंने उसका भी आधा हिस्सा उस बच्चे की पढ़ाई के लिए दान में दे दिया। उनकी इस दरियादिली ने लोगों का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें:- पद्मलक्ष्मी बनी केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील, कानून मंत्री ने की तारीफ

लोगों का दिल जीत रहा है वायरल वीडियो

इस घटना के वीडियो को पूर्व क्रिकेटर VVS लक्ष्मण ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, नेत्रहीन मां के 6 साल के बच्चे को बचाने के लिए मयूर को कोटि-कोटि नमन।

वीडियो को मिल चुका है 3 मिलियन व्यूज

वायरल वीडियो (Viral Video) को अभी तक 3 मिलियन से अधिक व्यूज और 79K से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इसी के साथ बड़ी सन्ख्या पर यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं और मयूर सेलकी बहादुरी तथा दरियादिली की प्रशंशा भी कर रहे हैं।

Exit mobile version