Home Inviduals

107 की उम्र में दो वैश्विक महामारी देख चुके हैं कृष्ण, कोविड वैक्सीन लेने वाले सबसे उम्रदराज शख्स बने

मानव इतिहास में हर 100 साल पर वैश्विक महामारी (Global pandemic) ने दस्तक दी है जिसका प्रकोप पूरी दुनिया ने झेला। Spanish Flu 2018 और Covid -19 दोनों ही महामारी के दौर को देखने वाले बहुत कम ही लोग हैं। जिनमें से एक नाम 107 वर्षीय केवल कृष्ण (Oldest man who took covid vaccine) का भी है। हाल ही में उन्हें कोविड टीके की खुराक दी गई है। मना जा रहा है कि वह कोरोना वैक्सीन लेने वाले देश के सबसे उम्रदराज शख्स हैं।

Keval Krishna

एक साल से नहीं निकले थे घर से बाहर

केवल कृष्ण भारत की संविधान समिति (Member of constitutional committee) का हिस्सा भी रह चुके हैं। लॉकडाउन लगने के बाद से पहली बार टीका लगवाने के लिए वह दक्षिण दिल्ली अपने आवास से बाहर निकले थे। कोविड गाइडलाइंस और सुरक्षा के मद्देनजर वह घर पर ही मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाई और लोगों में बढ़ गया क्रेज, वैक्सिनेशन ड्राइव में चार गुना इजाफा

स्पेनिश फ्लू और कोविद दोनों महामारियों के बने गवाह

टीका लगवाने के बाद काफी वह काफी महसूस कर रहे हैं और कोई प्रतिकूल प्रभाव सामने नहीं आया है। उन्होंने घर वापस आकर पूजा भी की। 72 वर्षीय अनिल कृष्ण (केवल कृष्ण के बेटे) ने यह जानकारी शेयर करते हुए बताया की परिवार ने पिताजी से ‘कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद 1918 के स्पेनिश फ्लू के बारे में जानना चाहा। हालांकि, उस समय वह केवल पांच साल के थे इसलिए इस बारे में उन्हें ज्यादा याद नहीं है।’ उन्होंने बताया कि उनके पिता का जन्म चार अगस्त 1913 को जालंधर जिले के करतारपुर में हुआ था।

Exit mobile version