Home Lifestyle

भारत का अनोखा परिवार: एक साथ रहते हैं 72 लोग, रोजाना खर्च होता है 10 लीटर दूध और 1200 रुपये की सब्जी

72 members live in Doijode family of Maharashtra Solapur

पुराने जमाने में हर घर के लोग मिल-जुल कर परिवार बनकर रहते थे लेकिन बदलते दौर के साथ अब परिवार के मायने और मतलब दोनों बदल गए हैं। अब के लोग छोटी-बड़ी कई कारणों की वजह से एक साथ एक परिवार बनकर नहीं रहते हैं। पहले के समय में नोक-झोक होने के बावजूद भी परिवार का हर सदस्य एक-दूसरे से मिल जुलकर एक साथ रहते थे, लेकिन वर्तमान में अब हर किसी को पसंद बदल गई है तथा साथ ही सभी न्युक्लियर फैमिली बन गए हैं।

हालांकि, परिवार का असली आनंद तो ज्वाइंट फैमिली में ही आता है क्योंकि वहां हर कोई मिल-जुलकर, एक-दूसरे के दुख-सुख में भागी बनकर रहते हैं। एक तरफ जहां लोग न्युक्लियर फैमिली में रहना पसंद कर रहे हैं वहीं महाराष्ट्र के एक परिवार ने बेहद अनोखा मिसाल पेश किया है। इस परिवार में 72 लोग हैं और सभी एक साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं।

इस परिवार में रह रही है चार पीढ़ी एक साथ

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ देखने को मिलता है और इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक परिवार काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर (Solapur) में एक दोईजोडे परिवार (Doijode Family) रहता है जो लगभग 100 साल पहले कर्नाटक से सोलापुर आकर बस गया था। इस परिवार में 10-15 या 20 लोग नहीं बल्कि टोटल 72 लोग हैं जिसमें परिवार की चार पीढ़ी बच्चे, बड़े और बूढ़े सभी एक साथ मिलकर एक ही घर में खुशी-खुशी जीवनयापन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- दुनिया की कुल 800 करोड़ आबादी में मात्र 45 लोगों के पास है यह दुर्लभ गोल्डन ब्लड

यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया दोईजोडे परिवार का वीडियो

आमतौर पर लोगों के घर पर जब कोई शादी या त्योहार हो तब भीड़ होती है लेकिन दोईजोडे परिवार के यहां हर दिन अपनों का त्योहार है। ट्विटर पर @Ananth_IRAS नामक एक यूजर ने दोईजोडे परिवार (Doijode Family) का BBC द्वारा सूट किया गया एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते समय उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘ एक भारतीय ज्वाइंट फैमिली की खुबसूरती’।

रोजाना 10 लीटर दूध की होती है खपत

यदि दोइजोडे परिवार (Doijode Family) के खाने-पीने पर होनेवाले खर्च के बारें में बात करें तो घर के ही एक सदस्य अश्विन दोईजोडे ने बताया कि, उनके यहां रोजाना 10 लीटर दूध और 1200 रुपये की सब्जी की खपत होती है। वहीं यदि नॉनवेज की बात करें तो वह वेजटेरीयन की तुलना में 3-4 गुना अधिक महंगा पड़ता है।

उन्होंने आगे बताया कि, परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक है इसलिए लाजमी है कि राशन की आवश्यकता भी अधिक होगी। ऐसे में उनके यहां साल भर में खपत होनेवाले अनाज जैसे चावल, दाल, गेहूं की 40-50 बोरी खरीदते हैं। हालांकि, वे इन्हें होलसेल से खरीदते हैं जो उन्हें खुदरा की तुलना में किफायती दामों पर मिल जाता है।

शुरु-शुरु में नई नवेली दुल्हन को होती है परेशानी

दोईजोडे परिवार की बहू नैना बताती हैं कि, इस परिवार में शुरु से पले-बढ़े लोगों के लिए यहां रहना मुश्किल काम नहीं है लेकिन इसके विपरीत इस घर में शादी करके दूसरे घर से आई लड़की को शुरुआती दिनों में काफी दिक्कतें होती हैं। उन्होंने बताया कि शादी के बाद शुरु में यहां रहने में उन्हें भी मुश्किलें आई थी, इतना बड़ा परिवार देखकर उन्हें डर लगता था लेकिन इस परिवार में ढलने में उनकी सास, बहन और देवर ने काफी सहायता की।

यह भी पढ़ें:- 11वीं फेल इस शख्स ने खङी कर दी दुनिया की नामचीन फूड डिलीवरी कम्पनी Zomato

खेलने के बच्चों नहीं जाना पड़ता है बाहर

आमतौर पर छोटे परिवारों में सदस्यों की संख्या कम होती है जिससे बच्चों को खेलने के बाहर जाना पड़ता है या सामान्यतः खेलने के लिए बच्चे बाहर जाते हैं। लेकिन दोईजोडे परिवार में इतने बच्चे हैं कि उन्हें खेलने के लिए बाहर जाने की जरुरत ही नहीं पड़ती है वे सभी आपस में ही बहुत मौज-मस्ती करते हैं। इस परिवार की युवा सदस्य अदिती दोईजोडे ने बताया कि वह जब छोटी थीं तब उन्हें खेलने के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ती थी। इतने बड़े परिवार में रहने से सदस्यों को बाहरी लोगों से बातचीत करने में हेजिटेशन नहीं होता है।

लोग दे रहे हैं अलग-अलग प्रतिकृया

सोशल मीडिया (Social Media) पर दोईजोडे परिवार (Doijode Family) का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी है। कुछ यूजर ने इस परिवार की और भारतीय संस्कृति की तारीफ की है। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, यह बहुत दुख की बात है कि 21 सदी में हम सभी ने संयुक्त परिवार के कांसेप्ट को खो दिया है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है ‘भाग्यशाली और खुबसूरत परिवार’।

उम्मीद करते हैं भारत में एक साथ रह रहे इतने बड़े Doijode Family के बारें में जानकर आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए The Logically के साथ जुड़े रहें।

Exit mobile version