Wednesday, December 13, 2023

इस तरह शुरू करें डेयरी फार्म और कमाएं हर महीने लाखों रूपए, सरकार देती है अच्छी खासी सब्सिडी

वैसे तो डेयरी फार्म (Dairy farming) का कारोबार वर्षों पुराना हो चुका है लेकिन यह वर्षों से चलता आ रहा है। हालांकि तकनीक में बदलाव होने के कारण इस क्षेत्र में भी काफी बदलाव हुआ है।

पहले लोग स्वयं पशुओं को पालते थे उनका देखभाल करते थे और स्वयं ही दूध निकालते थे। परंतु आज टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो चुकी है कि हर कार्य ऑटोमेटिक तौर पर किया जा रहा है जिस कारण डेयरी फार्मिंग (Dairy farming) बेहद आसान हो चुका है। साथ ही लोगों के लिए डेयरी फार्म उद्योग प्रारंभ करना बेहद लाभदायक सिद्ध हो रहा है। अगर आप भी डेयरी फार्म के बारे में सोच रहे हैं तो सब्सिडी लेकर डेयरी फार्म का शुरुआत कर लाखों रुपए आराम से घर बैठे कमा सकते हैं।

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि डेयरी फार्म (Dairy farming) के लिए सब्सिडी कहां से लें और उद्योग कैसे प्रारंभ करें तो हमारे पेज से जुड़ें रहें। इस लेख द्वारा हम आपको ये पूरी डिटेल्स देंगे कि डेयरी फार्मिंग कहां से कब और किस योजना के तरह सब्सिडी लेकर शुरू करें। -Dairy farming

ऐसे करें डेयरी फार्म का कारोबार प्रारंभ

आप चाहें तो आज के इस मॉडर्न जेनरेशन में हर कार्य के लिए सरकार से मदद ले सकते हैं या फिर अन्य संस्था भी लोगों की मदद डेयरी फार्म में करती है। अब चाहे वह कार्य खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन या फिर कोई अन्य कारोबार ही क्यों ना हो?? लेकिन अगर आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए डेयरी फार्म का व्यवसाय प्रारंभ करना काफी कारगर सिद्ध हो सकता है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में इस कार्य में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है और लोग इसे अपनाकर अच्छे पैसे कमा रहे हैं। -Dairy farming

यह भी पढ़ें:-मां की मृत्यु के बाद पिता ने घर से निकाला, नाना-नानी ने पाला, आज ये लङकी 10वीं में राज्य टॉपर बनीं

डेयरी फार्म को मिले बढ़ावा

सरकार की तरफ से ऐसी कई सारी योजनाएं प्रारंभ हुई है ताकि लोग पशुपालन का व्यवसाय प्रारंभ करें और उन्हें लाभ मिल सके। “सरकार डेयरी उद्यमिता विकास योजना” के तहत लोगों को यह अवसर दे रही है कि वह डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा दें और अधिक-से-अधिक लोगों को इससे जोड़कर आत्मनिर्भर बना सकें। -Dairy farming

मिलेगी इतनी सब्सिडी

अगर आप नाबार्ड डेयरी फार्म का शुभारंभ करना चाहते हैं तो किसानों को 25 फीसदी सब्सिडी मिलेगा। वहीं अगर आप एसटी (ST) एससी (SC) समुदाय के किसान है तो आपको 33.33 फीसदी सब्सिडी मिलने के चांस है। इस योजना के लिए गैर सरकारी संगठन (NGO) व्यक्तिगत व्यवसायी, किसान या फिर कोई अन्य कंपनी भी अप्लीकेशन कर सकता है। -Dairy farming

वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं सारी जानकारी

अगर आप इस योजना से जुड़े विस्तृत जानकारी एकत्रित करना चाहते हैं तो आप “पशुपालक स्टार्टअप इंडिया तथा नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट” पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं। इस योजना के लिए ऐसा नहीं है कि एक परिवार का एक ही व्यक्ति आवेदन करेगा बल्कि एक से अधिक व्यक्ति भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते हैं जो आपको माननी होंगी। -Dairy farming

यह भी पढ़ें:-Garden Up: हॉस्टल के कमरे से शुरु किया था बागवानी, आज कम्पनी में तब्दील कर कई लोगों को रोजगार से जोड़ा

कमाएं लाखों रुपए महीना

अगर आपने 20 पशुओं को रखा हुआ है और इनसे अगर आपको दूध मिल रहा है तो इससे करीब 200 लीटर दूध का मिलना तय है। जिसे आप 50 प्रति लीटर आसानी से बेंच सकते हैं। इस कैलकुलेशन की हिसाब से आप हर रोज इस पशुपालन से 10 हजार आसानी से कमा लेंगे और महीने का 3 से 4 लाख कमाना कोई नहीं रोक सकता। आप इसमें जितना इन्वेस्ट करेंगे फायदा उतना दोगुना से अधिक ही होगा। -Dairy farming

हमें उम्मीद है कि जो पाठक डेयरी फार्म की शुरुआत करना चाहते हैं उन्हें इसके विषय में जानकारी देने में हम सक्षम है। अब वे सारी जानकारी एकत्रित कर आसानी से डेयरी फार्मिंग को प्रारंभ कर पैसे कमा सकते हैं। –Dairy farming