अपनी कला से हास्य को एक नया रंग देनेवाले मशहूर कॉमेडियन राजु श्रीवास्तव (Famous Comedian Raju Shrivastava) को कौन नहीं जानता है। उन्होंने अपनी उम्दा अभिनय और ठहाकों से लाखों-करोड़ों लोगों में खुशियां बांट कर उनके दिलों पर राज किया। सभी के होंठो पर मुस्कान लानेवाले राजु श्रीवास्तव आखिरी में सभी के आंखों में आंसू देकर महज 58 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए।
हालांकि, सभी को अपनी टैलेंट से हंसाकर लोट-पोट करनेवाले मशहूर कॉमेडियन राजु श्रीवास्तव का बुलंदियों को छुने तक का सफर आसान नहीं था। उन्होंने कई बाधाओं को पार करके इस मुकाम को हासिल किया था। इसी का परिणाम है कि उनके जाने के बाद हर इन्सान की आंखें नम है। इसी क्रम में चलिए जानते हैं इनके कॉमेडी जगत के बेताज बादशाह के सफर के बारें में कुछ अनसुनी बातें-
अपनी मासूमियत भरे कॉमेडी से चेहरे पर ला देते थे मुस्कान
कॉमेडी जगत के बड़े-बड़े कलाकारों में शुमार कॉमेडियन राजु श्रीवास्तव (Comedian Raju Shrivastava) का जन्म 25 दिसंबर 1963 में कानपुर में हुआ था। उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक कवि थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि राजु श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव (Satya Prakash Shrivastava) था, लेकिन उन्हें गजोधर भैया के नाम से लोकप्रियता मिली थी। वे इतने बेहतरीन और अद्भूत तरीके से कॉमेडी करते थे कि किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाता था। शायद यही वजह थी कि लोग उन्हें कॉमेडी किंग के नाम से भी जानते हैं।
यह भी पढ़ें:- पैसों की तंगी के कारण दिन में चाय बेची तो रात में की गार्ड की नौकारी लेकिन नहीं मानी हार, मेहनत की और बने जूनियर इन्जीनियर
आर्थिक तंगी के कारण चलाना पड़ा ऑटो
वे शुरु से ही कॉमेडी करने के शौकीन थे और बेहद अनोखे अंदाज में कॉमेडी करते थे, लेकीन उनका यह शौक उनके घरवालों के लिए सिरदर्द था। ऐसे में एक आम इन्सान से कॉमेडी किंग बनने तक का उनका आसान नहीं था। इस मंजिल को पाने के लिए उन्हें कई मुश्किलों से होकर गुजरना पड़ा। राजु श्रीवास्तव जब मंजिल की तलाश में पहली सपनों के शहर मुम्बई गए तो उनके पास पैसे नहीं थे। ऐसे में अपना गुजारा करने के लिए उन्होंने मुम्बई में ही ऑटो चलाना शुरु कर दिया। ऑटो चलाने के दौरान ही एक सवारी के माधयम से ही उन्हे ब्रेक मिला था।
एक टीवी शो से मिली लोकप्रियता
राजु श्रीवास्तव की कॉमेडी में करियर की शुरूआत एक टेलीविजन शो के माध्यम से हुईं थी, जिसका नाम “टी टाइम मनोरंजन” था। लेकिन उन्हें लोकप्रियता उस समय मिली जब उन्होंने “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” में अपने दमदार हास्य अभिनय से समां बाँध दिया था। इस शो में उन्होंने गजोधर भैया (Gajodhar Bhaiya) का किरदार बनकर करोड़ों लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। इस शो के विजेता नहीं बनने के बाद भी वे लोगों के बीच काफी मशहूर हो गए और दोबारा उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
यह भी पढ़ें:- 18 वर्ष की उम्र में घर छोड़ा, लोगों के विरोध पर भी नहीं मानी हार, देश की पहली महिला ऑटो ड्राइवर बन मिसाल पेश की
कई शोज और फिल्मों में भी काम कर चुके थे राजु श्रीवास्तव
उन्होंने फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों को निभाकर करियर में आगे बढ़ते गए जिसमें राजश्री प्रोडक्शन फिल्म मैने प्यार किया, बाजीगर और बॉम्बे टू गोवा जैसी फिल्में शामिल थी। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जैसे मिस्टर आजाद, मुंबई टू गोवा, आमदनी अठन्नी खर्चा रूपैया और मैं प्रेम की दिवानी हूँ आदि। इतना ही नहीं फिल्म जगह के मशहूर एक्टर्स शाहरुख और सलमान खान जैसे अभिनेताओं के साथ भी काम किया है।
कॉमेडी जगत के बेताज बादशाह राजु श्रीवास्तव (Comedian Raju Shrivastava) ने बिग बॉस सीजन 3 में भी काम किया था। इसमें भी विजेता बनने से पीछे रह गए थे लेकिन उन्होंने लोगों के एंटरटेनमेंट में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा था और वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी रह चुके हैं। उसके बाद उन्हें साल 2013 में नच बलिए के सीजन 6 में अपनी पत्नी के साथ शो में थिरकते हुए देखा गया था।
लाखों-करोड़ों लोगों को अपनी उम्दा हास्य अभिनय से गुदगुदाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) आज देश की राजधानी दिल्ली के एम्स में जीवन की अंतिम सांस ली। उनके चाहनेवालों के लिए उनके निधन से एक गहरा सदमा लगा है। The Logically उनकी आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना करता है।