Wednesday, December 13, 2023

कभी सड़कों पर पेन बेचा तो कभी करनी पड़ी मजदूरी, कॉमेडी किंग जॉनी लीवर ने इस प्रकार तय किया फर्श से अर्श तक का सफर

अपने अभिनय के जादू से सभी के दिलों पर राज करने वाले जॉनी लीवर (Johnny Lever) नाम सुनते ही सभी के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ जाती है और उन्हें 90 के दशक की फिल्में भी याद आने लगती है। अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना करते हुए उन्होंने अपनी प्रतिभा से बॉलीवुड में जिस मुकाम को हासिल किया है उस मुकाम तक पहुंचने के सभी सपने देखते हैं।

भारत के पहले स्टैंड कॉमेडियन जॉनी लीवर को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए एक या दो बार नहीं बल्कि 13 बार फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी के बारें में कुछ अनसुनी बातें…

जॉनी लीवर के बारें में कुछ बातें…

14 अगस्त 1956 को आन्ध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले में एक तेलगु क्रिश्चियन परिवार में जन्में जॉनी लीवर (Johnny Lever) का पूरा नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है और उनके पिता का नाम प्रकाश राव जनुमाला है। उनकी 3 बहनें और 2 भाई हैं जिनमें जॉनी सबसे बड़े हैं। जॉनी लीवर की शादी वर्ष 1984 में सुजाता लीवर के साथ हुई थी, जिनसे एक बेटा जेस लीवर और एक बेटी जैमी लीवर है।

जॉनी लीवर की शिक्षा

उन्होंने आन्ध्र एजुकेशन सोसायटी हाई स्कूल से शुरुआती शिक्षा ग्रहण की लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होने की वजह से वे महज 7 वीं कक्षा तक की ही शिक्षा ग्रहण कर सके। उनका बचपन मुम्बई के धारवी क्षेत्र में अत्यंत गरीबी में व्यतीत हुआ।

पहले सड़कों पर कलम बेचा तो कभी की मजदूरी

“हिंदुस्तान लीवर” फैक्ट्री में जॉनी के पिता बतौर मजदूर का काम करते थे। आप समझ सकते हैं कि एक मजदूरी करनेवाले के घर की स्थिति कैसी होगी। ऐसे में जॉनी घर में सबसे बड़े थे और उन्होंने देखा कि उनका परिवार कितनी आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है तो उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ मुम्बई की सड़कों पर कलम बेचना शुरु किया। उसके बाद वे अपने पिता के साथ उनकी फैक्ट्री में नौकरी करने लगे। ये उनकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ क्योंकि उसी दौरान उन्हें अपने अंदर छुपे कॉमेडी के प्रतिभा को लोगों के सामने व्यक्त करने का अवसर मिला।

यह भी पढ़ें:- विदेशी कम्पनी की नौकरी छोड़कर शुरू की आर्ट से बने सामानों का बिजनेस, आज करोड़ों में टर्नओवर: शिनील

कैसे पड़ा जॉन प्रकाश राव जनुमाला का नाम जॉनी लीवर

हिंदुस्तान लीवर में नौकरी करने के दौरान ही जब भी उन्हें खाली वक्त मिलता वे अपने को-वर्कर्स को अपनी प्रतिभा का जादू दिखाकर लोट-पोट कर देते थे। कॉमेडी करने की कला से वे इस कदर मशहूर हो गए कि सब उन्हें “जॉनी लीवर” के नाम से पुकारने लगे। यही वजह है कि इस मुकाम पर पहुंचने वाले जॉन प्रकाश राव जनुमाला को लोग जॉनी लीवर के नाम से जानते हैं।

स्टेज शो के दौरान बदली उनकी किस्मत

जॉनी लीवर को बचपन से ही फिल्मी सितारों की मिमिक्रि करना काफी पसंद था इसलिए वे हमेशा उनकी नकल उतारते थे। नकल उतारने की इसी कला ने उन्हें 80 के दशक में स्टेज शो करने का अवसर दिलाया। उन्होंने कई स्टेज शो की लेकिन एक स्टेज शो ने उनकी किस्मत का ताला खोल दिया। दरअसल, वे एक स्टेज शो कर रहे थे जिसमें बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी शामिल थे। संजय दत्त जॉनी के काम से काफी प्रभावित हुए और अपनी फिल्म “दर्द का रिश्ता” में उन्हें अभिनय करने का अवसर दिया। इस प्रकार ये उनकी फिल्म थी जिससे उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदं रखा।

बाजीगर फिल्म ने दिलाई असल पहचान

बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद जॉनी लीवर ने कई फिल्मों में काम किया जिनमें जलवा, ह्त्या, हीरो हीरालाल, तेजाब, मैं बलवान, चालबाज, इलाका, जादूगर, किशन कन्हैया, खिलाड़ी, अनाड़ी, नरसिंहा, चोरों का राज आदि शामिल हैं। लेकिन फिल्म “बाजीगर” ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। इस फिल्म में उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज कर लिया। ये वो दौर था जिसके बाद उन्होंने 90 के दशक के लगभग हर फिल्मों में हास्य अभिनेता के रूप में अपना जलवा बिखेरते नजर आने लगे।

यह भी पढ़ें:- लोगों ने दिया मॉडलिंग न करने का सुझाव लेकिन नहीं मानी हार, 58 की उम्र में मॉडलिंग शुरु कर बनाई अपनी पहचान: Mukta singh

इन फिल्मों ने दिलाया कॉमेडी किंग का खिताब

वैसे तो जॉनी लीवर ने अनेक फिल्मों में हास्य अभिनेता बनकर दर्शकों को हंसा-हंसाकर उनके पेट में दर्द कराया है। लेकिन उनकी कुछ फिल्मे ऐसी हैं जिससे उन्हें “कॉमेडी किंग” (Comedy King Johnny Lever) का खिताब मिल गया। उन फिल्मों में जुदाई, राजा हिंदुस्तानी, करण-अर्जुन, कुछ कुछ होता है, इश्क, सोल्जर, जब प्यार किसी से होता है, आंटी नंबर 1, दूल्हे राजा, हेलो ब्रदर, अजनबी, बादशाह, नायक, चोरी-चोरी चुपके-चुपके, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, कोई मिल गया, कभी खुशी कभी गम, टोटल धमाल, गोलमाल 3 और हाउसफुल 4 जैसी सुपरहिट फिल्मों के नाम शामिल हैं।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं जॉनी लीवर ?

अभी तक जॉनी लीवर (Johnny Lever) 350 बॉलीवुड फिल्मों में अप्ने अभिनय का जादू दिखा चुके हैं और इससे उन्होंने करोड़ों की कमाई की है। कभी मुम्बई की सड़कों पर कलम बेचने से लेकर मजदूरी करके जीवनयापन करने वाले जॉनी लीवर के पास आज अरबों की संपत्ति है। मुम्बई में उन्होंने कई फ्लैट्स खरीदे हैं। वहीं उनकी बेटी जैमी भी मशहूर स्टैंड-अप कमेडियन है और बेटा आर्टिस्ट है।

मुम्बई में है करोडों का घर

मुम्बई के लोखंडवाला में जहां 3 BHK आलिशान फ्लैट में रहते हैं उसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है। उन्हें महंगी गाड़ियों का भी बहुत शौक है इसलिए उनके पास Audi Q7, Honda Accord और Toyota Fortuner जैसी कई महंगी गाड़ियां उनके पास मौजूद है।

जॉनी लीवर की नेट वर्थ

एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉनी के हर महीने की कमाई लगभग 1 करोड़ रुपये है। ऐसे में उनकी सालाना इनकम 12 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनकी एक फिल्म की फीस 1 करोड़ रुपये है। जॉनी लीवर की कुल संपत्ति की बात करें तो साल 2022 में 227 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है।

जानिए घर बैठे AC की Servicing कैसे करें, इस वीडियो को देखकर सीखें यह आसान तरीका