Sunday, December 10, 2023

पैसों की तंगी के कारण ट्यूशन पढ़ाकर करनी पड़ी थी पढ़ाई, आज 1.1 अरब डॉलर की कम्पनी खड़ी कर दिया : अलख पांडेय

कोरोना महामारी के वजह से स्कूल-कॉलेजों के बंद होने के बाद से ऑनलाइन क्लासेज का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है। अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन क्लासेज चलाती हैं, उन्हीं में से एक कम्पनी का नाम है “PhysicsWallah” (फिजिक्सवाला), जिसका भारत के यूनिकॉर्न कंपनियों में 101 वां स्थान है।

इस कम्पनी की शुरुआत वर्ष 2017 में पेशे से शिक्षक अलख पांडेय (Alakh Pandey) ने की थी। पहले वे बच्चों को टयूशन देते थे, लेकिन फिर उन्हें ऑनलाइन क्लासेज का उपाय सुझा और खड़ी कर दी 777 करोड़ की कम्पनी।

अलख पांडेय बनना चाहते थे अभिनेता

हर इन्सान का अलग-अलग सपना होता है, कोई डॉक्टर, इन्जीनियर, डांसर तो कोई लेखक आदि बनना चाहता है। उसी प्रकार अलख का भी सपना था कि वह अभिनेता बने। इसके पीछे की वजह यह थी कि उन्होंने स्कूल-कॉलेजों में कई सारे नुक्कड़ नाटकों में हिस्सा लिया था। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से जब वे 8 वीं कक्षा के छात्र थे, तभी से ट्यूशन पढ़ाना शुरु कर दिए थे।

शुरु किया ट्यूशन पढ़ाना

अलख पढ़ाई में काफी होशियार थे। इस बात का पता इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें 10वीं की परीक्षा में 91% और 12वीं की परीक्षा मे 93.5% अंक मिले थे। चूंकि, घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी, ऐसे में स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने एक कोचिंग सेंटर में बच्चों को पढ़ाने का काम करने लगे। इस काम के लिए उन्हें महीने के 3 हजार रुपये मिलते थे।

यह भी पढ़ें :- घोंसले बनाकर बेजुबान पक्षियों को आश्रय देती हैं यह शिक्षिका, गौरैया को बचाने के लिए 5 वर्षों से काम कर रही हैं

लेल्चर का वीडियों बनाकर करते थे यूट्यूब पर अपलोड

अलख पांडेय (Alakh Pandey) आगे पढ़ना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने B.TECH की पढ़ाई करने के लिए HBTI कानपुर में दाखिला लिया। साल 2015 में कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद उसी कॉलेज में शिक्षक के तौर पर बच्चों को पढ़ाने लगे थे। पढ़ाने के दौरान ही वे अपना लेक्चर रिकॉर्ड करते और उसे अपने यूट्यूब चैनल फिजिक्सवाला पर अपलोड कर देते थे। हालांकि, इस चैनल की आधिकारिक शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी।

मिला लोगों का साथ

आप जानते हैं कि, आजकल के अधिकांश युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं जिनके लिए यूट्यूब पर अलग-अलग प्रोग्राम्स चलाए जाते हैं।
अलख पांडेय भी वैसे छात्रों के लिए भी वीडियों बनाकर डालते थे, जो छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे थे। उनके वीडियों को छात्रों का भरपूर प्यार मिला और धीरे-धीरे उनके चैनल के सब्सक्राईबर्स और व्युज में बढ़ोतरी होने लगी। उन्होंने जब देखा कि उनके इस काम को लोगों का समर्थन मिल रहा, उस समय उन्हें यह एहसास हुआ कि वे इसी फील्ड में बेहतर कर सकते हैं।

बनाया खुद का एक एप

किसी भी काम की शुरुआत धीरे-धीरे होती है। अलख सर ने भी लागतार 3 वर्षों तक वीडियों बनाकर यूट्यूब डालते रहें। लेकिन उनके काम को असली पहचान कोरोना पैंडमिक के दौरान मिली। वह चाहते थे कि कुछ ऐसा किया जाए, जिससे JEE और NEET की तैयारी करनेवाले छात्रों के प्रश्नों को हल किया जा सके। साथ ही उनको तैयारी के लिए कम फीस में ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा भी मिल सके। इसके लिए उन्होंने एक एप बनाया और उसका नाम भी PW (PhysicsWallah) रखा|

यह भी पढ़ें :- 12 वर्ष की उम्र में सर से उठा पिता का साया, मां ने मजदूरी करके पढ़ाया, बेटे ने IAS बनकर पेश की मिसाल

69 लाख से अधिक है सब्सक्राईबर्स

शुरु-शुरु में वे स्वयं ही फिजिक्स और केमेस्ट्री का ऑनलाइन क्लासेज देते थे। उनकी क्लास के प्रति बच्चे काफी आकर्षित हुए और देखते-ही-देखते सिर्फ कुछ ही दिनों में 50 लाख लोगों द्वारा PW एप डाउनलोड कर लिए गए। उनके यूट्यूब चैनल पर भी सब्स्क्राइबर्स की संख्या 69 लाख से अधिक हैं।

4 करोड़ रुपये के ऑफ़र को कर दिया था इन्कार

Unacademy भी एक प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए ऑनलाइन क्लासेज चलती हैं। उन्होंने अलख सर को अपने प्लेटफॉर्म पर पढ़ाने के लिए 4 करोड़ रुपये पैकेज का ऑफ़र दिया था, जिसे अलख सर ने मानने से इन्कार कर दिया था। उसके बाद उन्होंने साल 2020 में PW (PhysicsWallah) चैनल को कम्पनी एक्ट में रजिस्टर्ड करवा लिया है जिससे अब वह एक कम्पनी में बदल गया है। अब उनकी कम्प्नी लोगों के बीच काफी मशहूर हो गई है।

सालाना 1.1 अरब डॉलर का सालाना नेटवर्थ

अलख सर (Alakh Sir) की कम्पनी का सालान नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर है। साथ ही यह भारत के यूनिकॉर्न कंपनियों की लिस्ट में 101 वें नम्बर पर है।बता दें कि, उनकी कम्पनी को साल 2021 में कुल 24.52 करोड़ रुपये का इनकम हुआ था, जिसमें से 6.93 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वर्तमान में उनकी कम्प्नी मे 100 टेक प्रोफेशनल्स और 500 शिक्षक जुड़े हुए हैं। उनकी कम्पनी ने दावा किया है साल 2020 और 2021 में उनके चैनल और एप से पढ़नेवाले 10 छात्रों ने इन्जीनियरिंग और मेडिकल एग्जाम्स में सफलता पाई है। इसके अलावा उनका यह भी दावा है कि देश के 10 इन्जीनियरिंग छात्रों में से एक वहीं मेडिकल के 6 छात्रों में से एक छात्र जुड़ा हुआ है।