वैसे तो हम सभी ये जानते हैं कि नारियल के छिलके से कोकोपीट का निर्माण होता है परंतु इसके निर्माण की प्रक्रिया हम सभी नहीं जानते। इसीलिए हमें इसे मार्केट से खरीदने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है। अगर आप भी एक सफल गार्डेनर हैं और यह चाहते हैं कि कोकोपीट का निर्माण कर पैसे के साथ-साथ शुद्ध कोकोपीट की पूर्ति हो तो हमारे इस लेख पर बने रहें। इस लेख द्वारा हम आपको यह पूरी प्रक्रिया बताएंगे कि आखिरकार कोकोपीट का निर्माण किस तरह अपने घर पर किया जाए ??
कोकोपीट की विशेषता
कोकोपीट हमारी मिट्टी में नमी को बरकरार रहता है। इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। इसका निर्माण नारियल के छिलके से होता है। यह 100 फ़ीसदी नेचुरल होता है, जिस कारण यह हमारे पौधों की कई तरह से मदद करता है। यह हमारे मिट्टी को हल्का बनाने के साथ-साथ पौधे की रूट को विकसित करने में मदद करता है। इसमें जिंक, नाइट्रोजन, मैग्नीशियम, फास्फोरस तथा कई मिनरल्स मौजूद रहते हैं जो हमारे मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाते हैं। अगर आप पौधे की सिंचाई करते हैं और आपने मिट्टी में कोकोपीट को मिलाया हुआ है तो यह पानी को सोखे रखता है जिस कारण आप कम सिंचाई में उत्पादन का लाभ ले सकते हैं। -How make Cocopeat
यह भी पढ़ें:-घर को आकर्षक बनाने वाला फूल गुलदाउदी के उगाने हेतु 5 टिप्स: Grow Chrysanthemum
गार्डेनिंग एक्सपर्ट रेशमा रंजन की बताई हुई प्रक्रिया
वैसे तो लोग विभिन्न प्रकार से कोकोपीट कर निर्माण करते हैं परंतु गार्डेनिंग एक्सपर्ट रेशमा रंजन यह बताती है कि आप स्वयं किस तरह अच्छी क्वालिटी की कोकोपीट का निर्माण कर सकें। बहुत से लोग नारियल के ऊपरी छिलके को पीसकर जल्द ही कोकोपीट बनाते हैं परंतु इससे उन्हें बेहतर परिणाम नहीं मिलता। इसीलिए अगर आप अच्छी क्वालिटी के कोकोपीट का निर्माण करना चाहते हैं तो थोड़ा वक्त आपको देना पड़ेगा। -How make Cocopeat
वीडियो देखें:-👇👇
कोकोपीट के निर्माण के लिए सामग्रियां
० नारियल का छिलका
० बाल्टी या जार
० मिट्टी
० पानी
ऐसे बनाएं बेस्ट क्वालिटी के कोकोपीट
कोकोपीट के निर्माण के लिए आपको सबसे पहले नारियल के छिलके की आवश्यकता होगी। इसके लिए आप छिलकों को एकत्रित कर लें और फिर आप इसे आगे किसी बाल्टी या किसी अन्य कंटेनर में मिट्टी डालकर, फिर उसमें पानी डालकर रख दें। ध्यान रहे ये अच्छी तरह मिश्रित होना चाहिए। लगभग 2 माह के उपरांत आप पानी में से छिलके को बाहर निकाले यह पानी लिक्विड फर्टिलाइजर का रूप ले चुका है। -How make Cocopeat
हो चुका है कोकोपीट तैयार
अब नारियल छिलके के टुकड़े को आप सुखा लें और फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में कन्वर्ट कर दे। अब टुकड़ो को आप पाउडर की तरह बनाने जिसके लिए आप किसी लोहे की खलबट या मिक्सर की सहायता ले सकते हैं। अब आपका कोकोपीट निर्मित हो चुका है। अब इस कोकोपीट का उपयोग आप अपने पौधों के लिए कर सकते हैं। यह कोकोपीट पूरी तरह शुद्ध है आप इसे वर्षों तक रख सकते हैं। -How make Cocopeat
बचे हुए टुकड़े को रख सकते हैं मल्चिंग के लिए
अब आपको इस बात का ध्यान रखना है कि पाउडर बनाने के दौरान जो नारियल के टुकड़े बच चुके हैं आप उन्हें फेंकना नहीं बल्कि आप इनका उपयोग पौधों में मल्चिंग के दौरान कर सकते हैं। आप इस आसान सी प्रक्रिया का उपयोग कर स्वयं अपने घर पर कोकोपीट निर्माण कर सकते हैं। इस तरह आपको किसी मार्केट या नर्सरी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। हमें उम्मीद है आप एक बार प्रयास करके देखिए इस प्रक्रिया द्वारा आप कोकोपीट अवश्य बना लेंगे। साथ ही सफल होने के बाद अन्य दोस्तों को इसके साथ शेयर भी करेंगे। -How make Cocopeat