7वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक स्टूडेंट ने एक ब्रेसलेट डिजाइन कर कमाल कर दिखाया है। दरअसल मुंबई (Mumbai) के कैथेड्रल और जॉन कॉनन मिडिल स्कूल के 7वीं कक्षा की स्टूडेंट आस्था मेहता (Aastha Mehta) ने मेडिब्रेस (Medibrace) के नाम से एक ब्रेसलेट डिजाइन किया है। ब्रेसलेट बनाने के पीछे उनका उद्देश्य सीनियर सिटीजंस को समय पर दवा लेने की याद दिलाना है। – medical bracelet
अपने दादाजी की परेशानी को दूर करने के लिए बनाया ब्रेसलेट
आस्था बताती हैं कि वह अक्सर अपने दादा को दवा का टाइम भूलते हुए देखती थी और दवा हर दूसरे दिन टेबल पर वैसी ही रखी रहती थी। जब आस्था जब उन्हें दवा की याद दिलाती थी तब उनके दादा कहते थे कि मैं दवा लेना भुल गया। उनकी इस परेशानी को देखते हुए आस्था मेहता (Aastha Mehta) ने ऐसे ब्रेसलेट को बनाने का फैसला किया, जिससे लोगों को अपने दवा खाने का समय याद रहे। – medical bracelet
यह भी पढ़ें :- पंजाब के बब्बर सिंह ने स्कूटर का इंजन लगाकर Lilliput Jeep बना दिया, बेहद छोटा होने के कारण दिव्यांगों के लिए कारगर बना
अब बड़े पैमाने पर बना रही ब्रेसलेट
बुजुर्गों के बारे में सोचते हुए आस्था ने एक ऐसा ब्रेसलेट बनाया है, जिसे पहनना बहुत आसान है। उन्होंने अपने कॉन्सेप्ट को यंग इंटरप्रेन्योरशिप एकेडमी क्लास में भी डिस्कस किया। वहां से मिले सपोर्ट के बाद आस्था ब्रेसलेट बनाने का काम बड़े पैमाने पर करने लगी। आस्था बुजुर्गों की मदद का यह सबसे अच्छा तरीका मानती हैं। – medical bracelet
दो तरह के ब्रेसलेट हैं मार्केट में उपलब्ध
आस्था द्वारा डिजाइन किए गए ब्रेसलेट के दो वेरिएशंस अब मार्केट में उपलब्ध हैं। एक सिलिकॉन मेडिब्रेस (Silicon Medibrace) है, जिसकी कीमत 600 रुपए है और दूसरी मेटल मेडिब्रेस (Metal Mediabrace) है, जो 900 रुपए में उपलब्ध है। अब आस्था मेहता (Aastha Mehta) का लक्ष्य है कि वह भविष्य में ऐसा अविष्कार करें, जिसे बिजनेस में भी बदला जा सके। – medical bracelet