Home Startup Story

मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर शुरू की मछली के दाने बनाने का कार्य, आज कर रहे खूब आमदनी

Aditya Goyanka left the job of a multinational company and started the business of fish farming

आज के दौर में युवा अच्छी शिक्षा हासिल कर मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर रहे हैं ताकि उनका परिवार खुशहाल जीवन बिताए। ऐसे में अगर हम आपको ये कहें कि एक युवा ऐसे हैं जो मल्टीनेशनल कम्पनी के जॉब को छोड़ मत्स्यपालन कर रहे हैं तो उन्हें बहुत कुछ गलत कहेंगे। परन्तु जो सच है उसे कोई झुठला नहीं सकता।

इस लेख द्वारा हम आपको एक ऐसे युवा से मिलाएंगे जो लाखों की नौकरी छोड़ मत्स्य से जुड़ा कार्य प्रारंभ किए और आज अच्छी कमाई कर अन्य युवाओं के लिए रोल मॉडल बने हैं।

आदित्य गोयनका (Aditya Goyanka)

वह युवा हैं 30 वर्षीय आदित्य गोयनका (Aditya Goyanka) जो बिहार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और विप्रो तथा इंफोसिस जैसी कंपनियों में जॉब किया। यहां उनकी सैलरी 18 लाख रुपए थी परंतु उन्होंने वर्ष 2017 में इसे छोड़ने का निश्चय किया क्योंकि वह कुछ अलग करना चाहते थे। अब उन्होंने अपने पिता के कोल्डस्टोरेज बिजनेस को संभाला परंतु उनकी दिलचस्पी इसमें कम हो गई। तब उन्होंने मछली का चारा बनाने का बिजनेस प्रारंभ किया। -Fish Farming by Aditya Goyanka

यह भी पढ़ें:-एक ऐसी लकड़ी जो पुष्पा फिल्म वाली लकड़ी से भी महंगी है, जान लीजिए इसकी खूबियों के बारे में

ऐसे किया व्यवसाय प्रारंभ

आदित्य ने वर्ष 2020 में मत्स्य पालन के व्यवसाय का शुभारंभ किया। वह बताते हैं कि मछलियों को खिलाने के लिए दाने की आवश्यकता होती थी परंतु इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण मार्केट इसे खरीदन थोड़ा मुश्किल रहता था। तब उन्होंने निश्चय किया कि क्यों ना मैं ही मछलियों का दाना बनाऊं और उन्होंने मछलियों का दाना बनाना प्रारंभ किया। -Fish Farming by Aditya Goyanka

होता है 4 टन दाना का उत्पादन

उन्होंने मछलियों का दाना बनाने का व्यवसाय शुरू किया जिसमें उन्हें लगभग 1 करोड़ की लागत आई। उनके आसपास के लोगों उन्हीं के पास से मछलियों का चारा खरीद ले जाते हैं। क्योंकि इसकी क्वालिटी बेहतर होती है साथ ही मूल्य भी उचित ही होता है। वह 1 दिन में लगभग 4 क्विंटल दाना का उत्पादन करते हैं आज वह अपने इस व्यवसाय से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। -Fish Farming by Aditya Goyanka

यह भी पढ़ें:-गजब का आईडिया: पुरानी बसों को टॉयलेट बनाकर महिलाओं की जिंदगी आसान बना रहे हैं उल्का और राजीव खेर

40% मिलेगी मदद

वह ये बताते हैं कि मछलियों के दाने दुकानों में सप्लाई के लिए नहीं जाते क्योंकि दुकान में जाने के बाद इसका कीमत बढ़ा दिया जाता है। इससे लोगों को काफी नुकसान होता है। इसीलिए लोग यहीं से दाने खरीदकर ले जाते हैं। आदित्य बताते हैं कि अगर आप इस व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं तो आपको सरकार की तरफ से 40% सब्सिडी मिलेगी जिससे आप इसकी शुरूआत कर सकते हैं। -Fish Farming by Aditya Goyanka

5 लाख मुनाफा

इस इम्पोर्टेड मशीन द्वारा वह बेहतर उत्पादन कर रहे हैं। उनका मासिक टर्नओवर 60 लाख से भी ज्यादा है। वह इस व्यवसाय से हर माह 5 लाख रुपए मुनाफा हासिल कर रहे हैं। उनके इस कार्य द्वारा अन्य लोगों को रोजगार भी मिला है। साथ ही ये दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। -Fish Farming by Aditya Goyanka

Exit mobile version