Wednesday, December 13, 2023

लकड़ी के बुरादे से इस Architect ने बनाया अनोखा स्टूल जो 5 अलग तरीकों में बदल जाता है: Madhur Sharma

दो अक्षरों से बना शब्द युवा जिसमें इतनी शक्ति, सहनशीलता और किसी काम को करने का उत्साह होता है, जिससे कोई भी देश, कोई भी समाज अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है। युवाओं में इतनी शक्ति होती है कि वह किसी भी चीज को अगर पूरा करने की ठान लें तो उसे पूरा कर के रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही युवा “मधुर शर्मा” (Madhur Sharma) के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने कला से लकड़ी के बुरादे (Wood Sawdust) से एक ऐसा फर्नीचर (Furniture) बनाया है जो पांच अलग-अलग आकार में बदल सकता है।

मधुर शर्मा के बारे में अगर बात करें तो वह 2018 से करीब 10 तरह के फर्नीचर डिजाइन कर चुके हैं।अपने उत्कृष्ट डिजाइन के लिए वह 2018 में एक्ट ग्रीन डिजाइन अवार्ड, ए थ्री फाउंडेशन इंटीरियर डिजाइन अवार्ड और 2019 में स्मार्ट हैबिटेट फाउंडेशन अवार्ड आदि पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। मधुर शर्मा के इस कला की तारीफ कई मंच के द्वारा किया जा चुका है। आइये जानते हैं मधुर शर्मा और उनके नए फर्नीचर के बारे में।

मधुर शर्मा का परिचय (About Madhur Sharma)

मधुर शर्मा एक आर्किटेक्ट (Architect) हैं। वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Uttarpradesh, Bulandshahr) ज़िले के रहने वाले हैं। मधुर के पिता का नाम रामदत्त शर्मा है। पेशे से मधुर के पिता मैकेनिकल इंजेनियर (Mechanical Engineer) हैं। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में मधुर का मन बचपन से ही कला के क्षेत्र में खूब लगता था। उन्हें नई-नई चीजों को बनाना पसंद था, इन नई चीजों के प्रति उनका लगाव इस कदर बढ़ा की आगे चलकर उन्होंने अपने कला से लकड़ी से कई ऐसी चीजें बनाई हैं जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है।

Architect madhur sharma invented wood sawdust multifunctional stool
Madhur Sharma, R-Poid (Founder)

मधुर शर्मा की शिक्षा

The Logically से बात करते समय मधुर ने बताया कि वह, एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग (Apeejay Institute Of Technology, School Of Architecture & Planning) से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी किए हैं। अपने कॉलेज के दिनों में वह तरह-तरह के वर्कशॉप में भी हिस्सा लेते रहते थे। कॉलेज के दिनों से ही उनकी यह सोच थी कि वह वक ऐसे कंपनी का निर्माण करेंगे जहाँ अलग प्रकार को चीजों को बनाया जाए। वैसे तो मधुर की चाहत और लगाव प्रकृति से हमेशा से रही है पर यही चाहत आज उन्हें एक अच्छा मुकाम प्रदान कर रही है।

मधुर की सोच अलग

हमने जब मधुर शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि वह हमेशा अलग करने की चाह रखते हैं। वह हमेशा चाहते हैं कि उनकी सोच औरों से अलग हो। इसी सोच के साथ उन्होंने लकड़ी के बुरादे से फर्नीचर बनाई है। जो फर्नीचर आरामदायक ,किफायती के साथ-साथ दिखने में भी काफी खूबसूरत है। अगर आप इस फर्नीचर की खूबसूरती को देखेंगे तो इसकी तारीफ किए बिना आप नही रह पाएंगे।

यह भी पढ़ें :- भारत की वो 10 महिला IAS अधिकारी जिनका कार्य हमें राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता है: आईए जानें

लकड़ी के बुरादे का फर्नीचर

अक्सर देखा जाता है की लोग लकड़ी के बुरादे (wood sawdust) को या तो फेंक देते हैं या जला देते हैं। इसके उपयोग के बारे में हर किसी को पता नही होता पर मधुर शर्मा ने इन बुरादे का इस्तेमाल फर्नीचर (Furniture) बनाने में किया। मधुर के फर्नीचर की अगर बात करें तो उन्होंने एक ऐसा स्टूल (Stool) बनाया है जो लकड़ी के बुरादे से बना हुआ है। यह स्टूल प्राकृतिक होने के साथ-साथ पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल (Eco Friendly) भी है।

कई आकार में बदल सकता है स्टूल (Multi use stool)

लकड़ी के बुरादे से बना यह स्टूल काफी हल्का है जिसे आप अपने साथ कही भी ले जा सकते हैं। मजेदार बात तो यह है कि इस स्टूल को मोड़ कर महिलाओं के पर्स में भी रखा जा सकता है। मतलब कि अगर आप सफर में हैं तो यह स्टूल आपके लिए मददगार साबित होगा। इसे मोड़ कर आप आसानी पूर्वक रख सकते हैं। साथ ही साथ इसे पांच अलग-अलग आकार में बदला जा सकता है। इस स्टूल को मेज, पढ़ाई टेबल के साथ-साथ बच्चों के सुविधा अनुसार अलग-अलग आकार में बदला भी जा सकता है।

ज्यादा वजन की क्षमता

इस फर्नीचर (Furniture) की खास बात यह भी है कि कम वजन होने के बावजूद इसकी क्षमता 150 किलो तक की है। मतलब यह है अगर आप इस फर्नीचर के ऊपर 150 किलो तक का भार रखते हैं तब भी यह आसानी से खड़ा रहेगा। इसे काफी मजबूती से बनाया गया है। अगर कोई इसे अपने इस्तेमाल के लिए नही लेना चाहते हैं तो इसे अपने बच्चों के इस्तेमाल के लिए भी लिया जा सकता है। बच्चों के पढ़ने वाले टेबल के रूप में यह काफी मददगार साबित होगा।

Architect madhur sharma invented wood sawdust multifunctional stool
लकड़ी के बुरादे से बना स्टूल, जो 150 KG का भार सह सकता है

फर्नीचर की खास देखभाल

मधुर शर्मा (Madhur Sharma) कहते हैं कि लकड़ी का फर्नीचर घर को शोभा बढ़ा देता है लेकिन लकड़ी के फर्नीचर की खास देखभाल भी करनी जरूरी होती है। वह कहते हैं कि अगर किसी के मन में इसके खराब होने का प्रश्न है तो उन्हें मधुर यह सुझाव देते हैं कि लकड़ी में दीमक के कारण धीरे-धीरे सारा फर्नीचर खराब होने लगता है। वहीं नमी के चलते लकड़ी का फर्नीचर फूल जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि इन चीजों से हम फर्नीचर को बचा के रखें। इसके लिए महीने में कम से कम एक बार फर्नीचर को साफ जरूर करना चाहिए। खासकर मानसून के मौसम में अधिक फर्नीचर पर ध्यान देने की आश्यकता होती है।

वास्तुकला की ओर रुख

मधुर से जब हमने बात की तो पता चला कि वह शुरुआती दिनों में बड़े अपने पिता की तरह मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते थे। उनके बड़े भाई और जुड़वां भाई भी इंजीनियरिंग में अपना करियर बना रहे हैं। लेकिन मधुर का भौतिकी और गणित अच्छा न होने के कारण उन्होंने इंजीनियर बनने की चाह अपने मन से निकाल दी। मधुर भले ही विज्ञान के विषय में मजबूत न हों पर वह विज्ञान के प्रयोगों और प्रदर्शनियों के लिए Model बनाने में अव्वल थे। जिसके वजह से मधुर शर्मा ने बड़े होकर धीरे-धीरे वास्तुकला की ओर अपना रुख किया।

नई दिशा में काम करने का मौका

मधुर ने 2016 में आर्किटेक्चर स्कूल में नामांकन लिया और वर्ष 2021 में स्नातक किया। आर्किटेक्चर स्कूल में शामिल होने वाले अधिकांश छात्र आमतौर पर आर्किटेक्ट और बिल्डिंग बनना चाहते हैं। पर मधुर की सोच अलग थी। उन्होंने बचपन में ही ठान लिया था कि वह लोगों के लिए कुछ ऐसा बनाएंगे जो किफायती होने के साथ-साथ कई काम एक साथ करने वाली भी हो सके। इसी सोच के साथ उन्होंने वर्तमान में अपनी एक कंपनी की शुरुआत भी की है जिसका नाम आर-पॉइड (R- Poid) है।

यह भी पढ़ें :- लैपटॉप से लेकर वाई-फाई तक इस ऑटो में सबकुछ है फ़्री, जानिए 11 वीं पास ऑटो ड्राइवर के बारेंं में

बना चुके हैं अनोखा फर्नीचर

आपको बता दें कि मधुर शर्मा अपने कॉलेज (College) के दिनों में एक विशेष तरह के फर्नीचर को बनाया था जिसे 14 अलग-अलग आकारों में बदला जा सकता था। इस फर्नीचर से कुर्सी, टेबल, टी टेबल जैसे अनेकों रूप में आसानी से बदला जा सकता है। मधुर कहते हैं कि इस फर्नीचर को बनाने का उद्देश्य था कि कम जगह में भी फर्नीचर का इस्तेमाल लोग कर सकें। शहर के किराए के घर में कम जगह होती है ऐसे में यह फर्नीचर लोगों के लिए मददगार साबित होगा।

Architect madhur sharma invented wood sawdust multifunctional stool
Multifunction Stool made by Madhur Sharma

कई सम्मान से सम्मानित मधुर (Architect Madhur Sharma)

अपने उत्कृष्ट कला (Art) के लिए मधुर शर्मा को कई मौकों पर सम्मानित किया जा चुका है। स्कूल और कॉलेज के दिनों में भी उन्हें कई पुस्कार मिलते रहते थे। मधुर ने वर्ष 2018 से अभी तल करीब 10 फर्नीचर डिजाइन कर चुके हैं। यह अभी फर्नीचर की अपनी-अपनी विशेषता है। अपने डिजाइन के लिए वह 2018 में एक्ट ग्रीन डिजाइन अवार्ड, ए थ्री फाउंडेशन इंटीरियर डिजाइन अवार्ड और 2019 में स्मार्ट हैबिटेट फाउंडेशन अवार्ड आदि पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। आज कला के क्षेत्र में मधुर शर्मा जैसे युवाओं की काफी जरूरत है।

The Logically मधुर शर्मा के काम की सराहना करता है।

अगर आप भी मधुर शर्मा के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप उनके फ़ोन नंबर 8865987587 पर बात कर सकते है। साथ ही साथ आप मधुर के फेसबुक आई-डी और उनके मेल के जड़िये मधुर शर्मा के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।