Home Inviduals

स्कूल ड्रापआउट रहे और दिहाड़ी मजदूरी किये, लेकिन अपने नायाब आईडिया से अब लाखों रुपये महीने में कमा रहे हैं

अगर आप किसी कार्य में कामयाबी हासिल करतें हैं तो आप सभी के लिए एक उदाहरण बन जाते हैं। वही अगर आप अपनी कामचोरी से वक़्त जाया करतें रहें तो लोग आपकी निंदा करने लगते। इस कहानी में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जो एक समय में अपने मेहनत से दिहाड़ी मजदूरी कर घर चलाया करते थे। आज वही लाखों की राशि कमा रहें हैं। इस शख्स का नाम है, अर्जुन सोलंकी।

Arjun Solanki

अर्जुन सोलंकी (Arjun Solanki) का परिचय

अर्जुन इंदौर (Indore) से ताल्लुक रखतें हैं। इनके ज़िंदगी में कठिनाइयां हमेशा दस्तक देती रहीं हैं। बहुत कम उम्र में ही इनके पिता का निधन हो गया। तब से इनका पालन-पोषण इनकी मां ने किया। यह जब भी अपनी मां को काम करते देखते, इन्हें बहुत दुःख होता। इलिए इन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी ताकि यह मां की आर्थिक सहायता कर सकें। मां की मदद करने के लिए इन्होंने दिहाड़ी मजदूरी की।

यह भी पढ़ें :- कुली की नौकरी कर ज़िन्दगी चलाते थे, आज 2500 करोड़ का विशाल साम्राज्य खड़ा कर चुके हैं

ज़िंदगी के दिन कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। अर्जुन के ज़िन्दगी में भी बदलाव आया। इन्हें आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से पेंट एप्लिकेशन टेकनीक कोर्स निःशुल्क करने का मौका मिला। अगर किसी भी कार्य को तन, मन समर्पित कर किया जाए तो उस काम में सफलता निश्चित ही मिलती है। ऐसा ही इनके साथ भी हुआ।

जब अर्जुन यह कोर्स करने लगें तो अपने कोर्स के अलावा भी इन्हें बहुत कुछ सीखने और जानने को मिला। पेंट के साथ-साथ इन्होंने पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कम्युनिकेशन फाइनेंस जैसे कोर्स को भी सीखा। आगे यह इस फील्ड में जॉब कियें। फिर ख़ुद के पेंटिंग का कार्य शुरू किए। इनका कार्य दूसरों से पेंटिंग का कार्य लेना और उसे पूरा करना है। यूं कहें तो यह पेंटिंग कांट्रेक्टर हैं।

अब यह अपने इस कार्य से अपने परिवार को सुख देने में लगें हैं। इस कार्य से इन्हें लाखों रुपये मिल रहें हैं। अपनी मेहनत से सफलता की इबादत लिखने के लिए The Logically अर्जुन सोलंकी (Arjun Solanki) को बधाई देता है।

Exit mobile version