Wednesday, December 13, 2023

सेल्फ स्टडी करके भाई-बहन ने एक साथ पास की UPPSC की परीक्षा, अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले अधिकांश छात्रों को लगता है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए कोचिंग कलासेज ज्वाइन करना जरुरी होता है और इसी सोच के कारण वे बड़े-बड़े शहरों में पढ़ने जाते हैं जबकी ऐसा नहीं है। ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी हैं, जो बिना किसी कोचिंग क्लासेज ज्वाइन किए सेल्फ स्टडी के बदौलत UPSC, PCS और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उतीर्ण होकर सभी के लिए मिसाल बने हैं।

यह आर्टिकल भी ऐसे भाई-बहन की है, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी करके उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा (UPPSC Exam 2021) में सफलता हासिल की है और अब डिप्टी कलेक्टर बनेंगे। तो चलिए इसी कड़ी में उनके बारें में विस्तार से जानते हैं। Brother and sister of Prayagraj pass UPPSC exam together.

एक ही परिवार के भाई-बहन ने एक साथ पाई UPPSC में सफलता

हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2021 (UPPSC) का परिणाम जारी हुआ है, जिसमें टोटल 627 अभियार्थियों ने सफलता हासिल की है। सफल हुए अभियार्थियों में ऐसे कई छात्र हैं जो कठिन परिस्थिती का सामना करते हुए और सेल्फ स्टडी के बदौलत इस परीक्षा में पास हुए हैं। इसी बीच प्रयागराज के एक ही परिवार के भाई-बहन की चर्चा काफी तूल पकड़ रही है।

सेल्फ स्टडी से पास की UPPSC PCS की परीक्षा

आजकल जहां ज्यादातर विद्यार्थी कंपटेटिव एग्जाम्स के लिए दूर-दराज के शहरों में जाकर कोचिंग क्लासेज ज्वाइन करते हैं जिसके लिए कई परिवारों को कई आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। लेकिन प्रयागराज के नैनी के ग्रामिण परिवेश में रहनेवाले एक ही परिवार के भाई-बहन (संध्या और विवेक) ने UPPSC 2021 की परीक्षा में सेल्फ स्टडी करके कामयाबी हासिल की है।

सन्ध्या ने इस परीक्षा में पहले ही प्रयास में 12वीं रैंक लाकर सफलता हासिल की है जबकी भाई विवेक ने तीसरे प्रयास में 8 वीं रैंक लाकर इस परीक्षा में उतीर्णता हासिल की है। इससे पहले विवेक को दो बार इस परीक्षा में निराशा हाथ लगी है लेकिन उन्होंने कठिन मेहनत से आखिरकार तीसरे प्रयास में इस UPPSC PCS की परीक्षा में पास करके ही दम लिया। Brother and sister of Prayagraj pass UPPSC exam together.

यह भी पढ़ें:- DM के ड्राइवर के बेटे ने 40वीं रैंक लाकर UP PCS में हासिल की सफलता, अब बनेगा SDM

परिवार में है खुशी का माहौल

सन्ध्या और विवेक की एक साथ सफलता से उनके परिवार में खुशियों की लहर दौड़ रही है। उनके पिता ने कहा कि, उन्होंने कभी भी बेटा और बेटी में अंतर नहीं किया, आज हमारे बच्चों ने सपने को हकिकत में बदल दिया है। वाकई, डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद से उनके पूरे परिवार के सदस्य काफी प्रसन्न हैं और सभी भाई-बहन को सफलता के लिए बधाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं गांव समेत दूर-दूर के लोग भी उन्हें बहुत-बहुत बधाई दे रहे हैं।

लड़कियों की शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं संध्या

UPPSC PCS में सफलता हासिल करनेवाली संध्या चाहती हैं उनके क्षेत्र की लड़किया उनसे प्रेरणा लेकर पढ़ाई करे। वह समझ सके कि शिक्षा से सबकुछ सम्भव है। इसी के साथ उनका सपना है कि डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद वह लड़कियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए वैसी सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, जिससे लड़कियों को शिक्षा का लाभ मिल सके।

बिना कोचिंग के भी पास कर सकते हैं परीक्षा

संध्या और विवेक ने सेल्फ स्टडी के बदौलत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता हासिल करके मिसाल पेश की है। उन्होंने साबित कर दिया है कि किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए जरुरी नहीं है कि आप महंगी कोचिंग ज्वाइन करे, सेल्फ स्टडी से भी परीक्षा में कामयाबी हासिल की जा सकती है।

The Logically संध्या और विवेक को उनकी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई देता है।