Home Inviduals

मात्र 10,000 में शुरू करें कॉस्मेटिक्स का बिजनेस, दिल्ली की यह कम्पनी दे रही है हर तरीके का सपोर्ट

Start Cosmetic Business From Lavanya Beauty Cllection In Just 10 Thousand

अपना बिजनेस शुरू करने का सपना तो हर किसी का होता है, लेकिन पैसे की कमी की वजह से ज्यादातर लोग अपना कारोबार शुरू नहीं कर पाते। ऐसे लोगों के लिए बता दें कि आप केवल 10 हजार रूपए से भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताते हैं जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। यह बिजनेस आप गांव या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं।

दरअसल आज हम बात कर रहे हैं कॉस्मेटिक बिजनेस की यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी जरूरत सालों भर लोगों को रहती है और यह हमेशा से एक ट्रेंडिंग बिजनेस भी रहा है। एक वीडियो शेयर करेंगें जिससे आप अच्छे से समझ सकें| – By starting a cosmetic business, you can earn more profit in less cost.

  • कॉस्मेटिक बिजनेस से जुड़ी बातें

आज हम आपको एशिया की सबसे बड़ी मार्केट सदर बाजार के एक होलसेल दुकान के ऑनर से बात करेंगे और उनकी राय बताएंगे। हम बात कर रहे हैं लावण्या ब्यूटी कलेक्शन शॉप के ऑनर प्रसंत सोलंगी से। बता दें कि वह पिछले 30 साल से इसी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और उनकी यह दुकान शुरू से होलसेल का रहा है। उनकी दुकान में कॉस्मेटिक से लेकर महिलाओं के प्रयोग का हर एक सामान मौजूद है, जैसे की चूड़ी, बिछिया पार्लर की सामग्री, हर एक तरह का कॉस्मेटिक के साथ ही अंडर गारमेंट्स भी मौजूद हैं। प्रशांत के अनुसार कॉस्मेटिक बिजनेस में आप 10 हजार की लागत से उनसे जुड़ सकते हैं। हालांकि अगर आपको इससे ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करना हो तो उसमें कोई समस्या नहीं है।

  • लोगों के लिए है बहुत सपोर्टिव

प्रशांत बताते हैं कि उनसे सामान खरीदने का दो तरीका है एक तो आप डायरेक्ट दुकान पर जाईए और अपने सामने सामान देखकर खरीदिए और दूसरा आप घर बैठे भी वीडियो कॉल पर समान देख कर सामान ऑर्डर कर सकते हैं। सदर बाजार जाएं तो दलालों से सतर्क रहें क्योंकि यहां पर अक्सर बाहर आपको दलाल मिलते हैं, जो आपको गलत दुकान पर या गलत रास्ते बताते हैं। कॉस्मेटिक में नया बिजनेस शुरू करने वाले लोगों की प्रशांत मदद भी करते हैं। वह उन्हें यह सुझाव देते हैं कि कौन सा प्रोडक्ट किस वैरायटी में लेनी चाहिए। साथ ही अगर आपका कोई प्रोडक्ट नहीं बिक रहा है तो वह आप रिप्लेस कर दूसरा प्रॉडक्ट ले सकते हैं जिसकी सेलिंग हो।

  • अच्छी-खासी होती है बचत

कॉस्मेटिक बिजनेस में अगर प्रॉफिट की बात करें तो प्रशांत के अनुसार इसमें 10 गुना प्रॉफिट है। अगर कोई नया बिजनेस 10 हजार की लागत से शुरू करता है, तो वह भी शुरुआत में दुगुना कमा सकते हैं। जैसे कि उदाहरण के तौर पर वह बताते हैं कि एक नोज पिन की कीमत 1 रुपया होती है परंतु वह मार्केट में 10 रूपए की कीमत पर बिकती हैं।

यह भी पढ़ें:-पक्षियों के पंख पर कलाकृति बनाने वाली एक अद्भुत कलाकर, आफ़रीन के कला को PM मोदी भी सराह चुके हैं

अगर एक नेल पेंट की बात करें तो यह 3 रूपए से शुरू होकर डेढ़ सौ रुपए तक उपलब्ध है, जो कि मार्केट में 10 रूपए से लेकर 300 रूपए या उससे भी ज्यादा कीमत पर मिलती है यानी एक नेल पेंट पर आप दुगना या उससे भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। उसी तरह लिपस्टिक की बात करें तो उसमें भी कई तरह की वैरायटी मौजूद है। प्रशांत के अनुसार जिस तरह की वैरायटी होगी उस तरह की उसकी कीमत होगी। इसमें भी अगर आप कम प्रॉफिट मार्जिन के साथ बेचते हैं तो भी आपको दुगना मुनाफा होगा। – By starting a cosmetic business, you can earn more profit in less cost.

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

कॉस्मेटिक के क्षेत्र में नया बिजनेस शुरू करते समय प्रोडक्ट को समझने में थोड़ा समय तो लगेगा, लेकिन इसमें आपको होलसेलर द्वारा काफी मदद भी मिलेगी। इन दिनों कॉस्मेटिक में प्रसिद्ध कंपनी हुड्डा की लिपस्टिक, जिसकी कीमत 10 रूपए है। वह आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 100 रूपए तक मिलती है। ऐसे में आप आईडिया लगा सकते हैं कि आपको इस बिजनेस में कितना मुनाफा हो सकता है। अगर आप चाहें तो नॉर्मल शॉप के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी काम कर सकते हैं इससे आपको अधिक मुनाफा होगा।

  • कॉस्मेटिक के बिजनेस में कई वैराइटीज

कॉस्मेटिक के बिजनेस में सबसे ज्यादा मुनाफा इसलिए होता है क्योंकि इसमें वैराइटीज की कोई कमी नहीं होती आप जिस रेंज में चाहे उस रेंज में आपको सामान मिल सकता है। उसी तरह अगर आप सिंदूर की बात करें तो उसमें भी कई तरह की वैरायटी मौजूद है। सिंदूर की कीमत 1रूपए से शुरू होकर 90 या 100 रूपए तक होती है, जिसे आप मार्केट में दुगनी या उससे भी ज्यादा की मार्जिन लगा कर बेच सकते हैं। उसके बाद अब बात करते हैं के कल्चर के बारे में, जिसकी कीमत 1 रूपए से शुरू होती है जो बाजार में 5 रूपए में मिलती है। इसे होलसेलर द्वारा मिक्स करके दिया जाता है क्योंकि अगर आप एक ही डिजाइन लेंगे तो उसे बेचना मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें:-महाराष्ट्र के प्रल्हाद समुन्द्र और नदी किनारे पड़े पत्थरों से बनाते हैं आर्ट, पूरे देश मे ऑनलाइन बेच कमाते हैं अच्छा मुनाफ़ा

  • यहां आपको मिलेंगे 28% का डिस्काउंट

नए बिजनेस शुरू करने वाले को समस्या ना हो इसके लिए होलसेलर प्रशांत खुद अलग-अलग वैरायटी और अलग-अलग डिजाइन को मिक्स करके देते हैं, जिससे वह आसानी से ग्राहकों को बेच सकें और उनकी अच्छी सेलिंग हो सके। जो कान के टॉप बाजारों में 5 रूपए में मिलते हैं उनकी असल कीमत 1रूपए होती हैं। ऐसे ही जितनी महंगी आप समान लेंगे उसके अनुसार ही अधिक कीमत पर उसे बेच सकते हैं।

आमतौर पर अच्छी वैरायटी की मिलने वाली मंगलसूत्र अंगूठी जो हमें यह कह कर लिया जाता है कि अब काफी महंगी है उस पर एक दुकानदार 10 गुना तक मुनाफा कमा सकते हैं। अगर ब्यूटी पार्लर के सामान की बात करें तो उस पर भी प्रशांत 28% का डिस्काउंट देते हैं।

  • कॉस्मेटिक के बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी

सभी सामानों की तरह चूड़ी और बिंदी में भी कई वैराइटीज मौजूद है। इसमें भी कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत तक हर तरह का प्रोडक्ट आपको मिल सकता है जिसे आप अपने अनुसार मार्जिन लगाकर मार्केट में बेच सकते हैं। प्रशांत के अनुसार उनके पास इतने प्रोडक्ट और इतनी वैरायटी है कि वह हर एक प्रोडक्ट के बारे में बता नहीं सकते और हर एक वैरायटी दिखा नहीं सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार उनसे राय लेकर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

प्रशांत से जुड़ने के लिए आप उनको 9910929264, 9871550512, 01141081707 पर कॉल कर सकते हैं या आप डायरेक्ट शॉप नंबर 116 लावण्या ब्यूटी कलेक्शन, माता शेरावाली मंदिर, सदर बाजार, दिल्ली पर जाकर भी समान खरीद सकते हैं। प्रशांत से जुड़कर आप भी कॉस्मेटिक का बिजनेस शुरू कर कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। – By starting a cosmetic business, you can earn more profit in less cost.

Exit mobile version