Home Inviduals

पक्षियों के पंख पर कलाकृति बनाने वाली एक अद्भुत कलाकर, आफ़रीन के कला को PM मोदी भी सराह चुके हैं

Afreen khan feather artist from rampur lucknow

दुनिया में कलाकारों की कमी नहीं है। यहां एक-से-बढ़कर-एक ऐसे हुनरबाज मौजूद हैं, जो अपनी क्रिएटिविटी से कुछ ऐसा कर देते हैं जिसकी किसी को उम्मीद तक नहीं होती है। आसमान में उड़ने वाली पक्षियों को ही देख लीजिए, किसने सोचा था कि उनके पंखों पर भी पेंटिंग्स की जा सकती है। लेकिन आफरीन खान (Afreen Khan) ने अपनी कला से ये कारनामा भी कर दिखाया है।

“फेदर आर्टिस्ट” (Feather Artist) के नाम से मशहूर है आफरीन

जी हाँ, उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के रामपुर (Rampur) जिले की रहनेवाली आफरीन खान (Afreen Khan) द्वारा बनाई गई पेंटिग्स देशभर में चर्चा की विषय बनी हुई है। वे अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके पक्षियों के पंख पर एक से बढ़कर एक पेंटिग्स बनाती है, जिसके कायल आज देश ही नहीं बल्कि विदेशी भी हैं। दुनिया उन्हें “फेदर आर्टिस्ट” (Feather Artist) के नाम से भी जानती है। इस कलाकारी के जरिए वे अच्छी-खासी आमदनी भी कमा रही हैं।

4 वर्ष की उम्र से शुरु हुआ कला का सफर

24 वर्षीय आफरीन को बचपन से पेंटिग्स बनाना बेहद पसंद था। उन्होंने अपनी इस कला का पहली बार प्रदर्शन 4 वर्ष की उम्र में रामपुर इंटर स्कूल कंपटीशन में किया था। उनका पेंटिग्स का यह सफर 4 वर्ष की उम्र से लेकर अभी तक जारी है। चूंकि, आफरीन के पिता को जब उनकी रुचि के बारें में जानकारी मिली तो वे उन्हें रामपुर के लोकल आर्टिस्ट्स से मिलवाने लेकर जाते थे, ताकि आफरीन उन्हें देखकर प्रेरित हो सके। लोकल कलाकारों से ही आफरीन को पेंटिग्स के लिए प्रेरणा मिली।

इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली परिवार की पहली सदस्य हैं आफरीन

आफरीन के परिवार में इससे पहले किसी ने भी कलाकारी की दुनिया में कदम नहीं रखा है, यह ऐसा करने वाली परिवार की पहली सदस्य हैं। हालांकि, किसी भी फील्ड में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन जरुरी होता है। लेकिन आफरीन (Afreen Khan) को शुरु में गाइड करनेवाला कोई नहीं था, जिससे उन्हें शुरुआती दिनों में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। आज वह जो कुछ भी हैं खुद के काबिलियत के बदौलत हैं। कला के इस सफर की शुरुआत से लेकर अभी तक वे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर हो रहे कई प्रदर्शनी में भाग ले चुकी हैं।

पंखों पर कलाकारी के लिए कहां से इकट्ठा करती हैं पंख?

जाहिर ही बात है पंखों पर कलाकारी करने के लिए पक्षियों के पंखों की आवश्यकता होगी। इस जरुरत को पूरा करने के लिए वे वैसे लोगों से सम्पर्क में है जिनके यहां पक्षियों को पाला जाता है। उनके यहां जब पक्षी अपना पंख गिराते है तो वे इकट्ठा करके आफरीन को देते हैं। इसके अलावा आफरीन सड़क किनारे, कॉलेज के कैम्पस से भी पंखों को कलेक्ट करती हैं। इसके अलावा ट्रेवल के दौरान भी जहां उन्हें पंख दिखाई देता है वे उसे उठाकर रख लेती हैं।

यह भी पढ़ें :- महाराष्ट्र के प्रल्हाद समुन्द्र और नदी किनारे पड़े पत्थरों से बनाते हैं आर्ट, पूरे देश मे ऑनलाइन बेच कमाते हैं अच्छा मुनाफ़ा

पंखों पर उकेरा PM मोदी की तस्वीर

आफरीन ने वर्ष 2020 में एक हुनर हाट में भाग लिया था, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मिलित थे। उस प्रदर्शनी में उन्होंने पक्षी के पंख पर PM मोदी की तस्वीर को उकेरा था, जिसे देखकर सभी दांतों तले उंगली दबाते रह गए थे। उस दौरान PM मोदी भी उनकी बनाई पेंटिग्स देखकर मुरीद हो गए और उनकी काफी प्रशंशा की। अन्य मंत्रियों को भी आफरीन द्वारा बनाई गई पेंटिग्स काफी पसंद आई और उन्होंने उनकी पेंटिग्स खरीद लिया। बता दें कि, आफरीन द्वारा बनाई गई कई पेंटिग्स को रामपुर जिले में कई जगहों पर लगाया गया है।

पेंटिग्स बनाने की प्रक्रिया

आफरीन (Feather Artist Afreen Khan) कहती हैं कि, वे कैनवास पेंटिग, पेपर आर्ट, वॉटर पेंटिग, लैंडस्पेक पेंटिंग, एरेबिक कैलीग्राफि समेत पक्षियों के पंखो पर कलाकारी उकेरती हैं। वह कहती हैं कि, फेदर आर्ट बनाने के लिए सबसे पहले पक्षियों के पंख को इकट्ठा करके उन्हें साफ किया जाता है। उसके बाद उन पंखों पर हाथों से कलाकारी करती हैं। फिर उसे सजाने के लिए और जरुरत के हिसाब उनमें भिन्न-भिन्न रंग भरती हैं। जब उनका आर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाता है तो उसकी खुबसूरत देखते ही बनती है।

किस पेंटिग्स की मांग है अधिक

हालांकि, आफरीन कहती हैं कि वर्तमान में लोगों के बीच फेदर पर बनी खुद की तस्वीर काफी लोकप्रिय हुआ है। अधिकांश लोग फेदर पर बनी खुद की तस्वीर की मांग अधिक करते हैं। वे अपनी कला से पंखों पर किसी की भी हुबहू तस्वीर बना देती है, जिसे देखकर विश्वास करना मुश्किल होगा कि हाथ से ऐसी कलाकारी की जा सकती है। शायद, उनकी कला की यही खासियत ही उन्हें सबसे अलग बनाती है।

सोशल मीडिया और ऑफ़लाइन प्रदर्शनी के जरिए करती हैं प्रोडक्ट की मार्केटिंग

आफरीन अपनी पेंटिग्स की मार्केटिंग, प्रदर्शनी और सोशल मीडिया के जरिए करती हैं। इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर “Feather Art by Afreen” नाम से एक पेज बनाया है। इसे पेज माध्यम से लोगों द्वारा उनसे सम्पर्क किया जाता है। उसके बाद कस्टमर की मांग के अनुसार वे कूरियर के माध्यम से उन तक पेंटिग्स पहुंचाती हैं। इतना ही नहीं वे अपने कस्टमर की मांग के मुताबिक भी उन्हें पेंटिग्स बनाकर देती हैं। वह कहती हैं कि फेदर आर्ट (Feather Art) की शुरुआती कीमत 500 रुपये है। लेकिन कैनवास पेंटिग और ऑयल पेंटिंग की कीमत 3 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक है।

यह भी पढ़ें :- क्या होता है पैरा मशरूम जिसके उत्पादन से आप लाखों कमा सकते हैं: जानिए उगाने की पूरी विधि

इस प्रकार आप भी ले सकते हैं क्रिएटिव आर्ट्स और पेंटिंग्स का प्रशिक्षण

यदि आपको भी भी इस क्षेत्र में रुचि है और अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो 12 वीं पास होना आपके लिए जरूरी है। उसके बाद ड्रॉइंग और पेंटिग से जुड़े कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा भारत में कई ऐसे संस्थान हैं जहां आर्ट्स और पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है, वहां से भी आप ट्रेनिंग ले सकते हैं। आप चाहे तो डिप्लोमा इन ड्रॉइंग एंड पेंटिंग सर्टिफिकेट इन ड्रॉइंग एंड पेंटिंग और बैचलर इन फाइन आर्ट्स जैसे कोर्स की शिक्षा लेकर इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।

कितनी लगेगी फीस?

हालांकि, कुछ कॉलेजों में सीधे नामांकन कराया जाता है तो वहीं कुछ में इंट्रेस एग्जाम के जरिए दाखिला होता है। यदि आप सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं, उसके लिए आपको 4 से 5 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं डिप्लोमा कोर्स की फीस की बात करें तो वह 10 से 40 हजार के मध्य हो सकती है, जबकि बैचलर कोर्स करने के लिए आपको 30 हजार से लेकर 70 हजार रुपये सालाना या इससे भी अधिक की लागत आ सकती है। हालांकि, हमारे देश में सरकारी कॉलेज और सस्न्थाएं मौजूद हैं जिनमें यदि आप अपना दाखिला करा लेते हैं तो इन कोर्स को करने में कम फीस का भुगतान करना पड़ेगा।

भारत के इन कॉलेजों में ले सकते हैं आर्ट्स और पेंटिग का प्रशिक्षण

  • बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
  • मुंबई विश्वविद्यालय
  • कला भवन शांतिनिकेतन
  • कॉलेज ऑफ आर्ट, दिल्ली
  • सिटी ऑफ वडोदरा

कितना स्कोप है इस आर्ट में ?

पिछले कुछ वर्षों में भारत में फेदर आर्ट की डिमांड काफी बढ़ी है। अधिकांश लोग इन पेंटिग्स का इस्तेमाल अपने घरों, ऑफिस और दुकानों को डेकोरेट करने और एक अलग लूक देने के लिए कर रहे हैं जिससे इसकी मार्केट काफी हाई है। यदि आप भी इस फील्ड में बेहतर करने की इच्छा रखते हैं तो आपके अन्दर क्रिएटिविटी का होना बहुत आवश्यक है। अगर आप कुछ नया और बेहतर करते हैं तो बेशक यह क्षेत्र आपके लिए बेहतर साबित होगा।

बहुत ही सस्ते में कर सकते हैं ऐसी पेंटिग्स बनाने की शुरुआत

आफरीन के अनुसार, इस क्षेत्र में अधिक बजट की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि पक्षियों के पंख आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा रंग और ड्रॉइंग के कुछ चीजों को बस खरीदने की जरुरत होती है, जिसके लिए अधिक पैसों खर्च नहीं होते हैं। कूल मिलाकर आप बहुत ही सस्ते में ऐसी पेंटिग्स बनाने की शुरुआत कर सकते हैं। बता दें कि, आफरीन पढ़ाई के साथ-साथ पंखों पर कलाकारी भी करती हैं।

Exit mobile version