जो लोग गार्डेनिंग के शौकीन होते हैं वह किसी भी परिस्थिति और मौसम में पौधों को हरा-भरा रखते हैं। अब चाहे ये मौसम सर्दी, गर्मी या बरसात के ही क्यों ना हो?? आज के इस लेख द्वारा हम आपको उन फूलों के पौधों के विषय में बताएंगे जिन्हें आप ठंड के मौसम में उगाकर अपने गार्डन को खूबसूरत बना सकते हैं।
अनिल पॉल (Anil Paul) जो पटना (Patna) से ताल्लुक रखते हैं वह एक गार्डेनर हैं। वह बताते हैं कि आप कुछ पौधों को ठंड के मौसम में भी उगा सकते हैं। इसे आप अक्टूबर में लगाएं जो डेढ़ माह के बाद आपको फूल देंगे। उन पौधों को उगाने के लिए किसी भी प्रकार के उर्वरक की आवश्यकता नहीं होगी। आईए जानते हैं इनके विषय में विस्तार से….
गेंदा..
इंडिया में सर्दियों के मौसम में अधिक लगाया जाने वाला फूल गेंदा काफी लोकप्रिय है। ठंड के मौसम में आपको ये हर घर मे देखने को मिलेगा। इसके फूल का रंग हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है। ये पीले, नारंगी तथा लाल रंगों में पाए जाते हैं। आप चाहे तो स्यवं इसके बीज से पौधा तैयार कर सकते हैं या फिर नर्सरी से भी खरीद इसे लगा सकते हैं।

इसकी बुआई से पूर्व 40% गोबर, 10% रेत तथा 50% मिट्टी अच्छी तरह मिश्रित करनी होगी। इसमें थोड़ी मात्रा में सरसों या नीम की खली भी मिलाकर अच्छी तरह मिक्सर तैयार करें। अगर बीज से पौधा तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फुल से बीज को अलग करना होगा और फिर इसकी बुआई उस पोटिंग मिक्स मिट्टी में करनी होगी। ये पौधा मात्र 8 से 10 दिनों में तैयार हो जाएगा और आपको इससे छोटे पौधे मिल जाएंगे। अब आप उसे निकाल कर अन्य जगह लगा सकते हैं।
गुलदाउदी
गुलदाउदी का पौधा ठंड के मौसम में खिलता है और यह बेहद खूबसूरत होता है। इसके फूल आपके गार्डन में चार-चंद लगा देगी। आप चाहे तो इसकी कटिंग या कलम से पौधा तैयार कर सकते हैं। आप नर्सरी से इसके पौधे को 25 से 30 रुपए में खरीद कर अपने गार्डन में लगा सकते हैं। ये महीने के अंदर ही आपको फूल देने लगेगा और गार्डन को खूबसूरत बना देगा।

गुलाब
फूलों का राजा कहां जाने वाला गुलाब बेहद खूबसूरत होता है जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है। आप इसकी बुआई अक्टूबर से नवंबर तक कर सकते हैं। इसकी पौधे को तैयार करने के लिए आपको एक गमले की जरूरत होगी। इसमें आप मिट्टी मिलाकर इसके कटिंग को लगा सकते हैं। ये आपको मात्र 25 दिनों के अंदर फूल देने लगेगा।

सूरजमुखी
सुरजमुखी के पौधे की बुआई सितंबर से अप्रैल तक होती है। इसे तैयार करने के लिए आपको एक गमले की आवश्यकता होगी और उसमें मिट्टी रखनी होगी। अब इसके बीज को लेना होगा और उसे कुछ घंटो के लिए भिंगोकर छोड़ देना होगा। फिर इसे मिट्टी में बोना होगा। ये एक से 2 सप्ताह के अंदर अंकुरित हो जाएगा और आप इसे निकालकर अन्य जगहों पर लगा सकते हैं।

पेटुनिया
पेटूनिया एक ऐसा फूल है जो गार्डन की खूबसूरती बढ़ा देता है। इसे आप सर्दियों के मौसम में लगा सकते हैं। इसके फूल पीला, गुलाबी, सफेद, बैंगनी आदि होते हैं। इसके पौधे को आप नर्सरी से खरीद सकते हैं इसकी बुआई के लिए आपको मिट्टी के निर्माण करने की आवश्यकता होगी। जिसने आपको 40 फ़ीसदी गोबर 10 फ़ीसदी रेत तथा 50 फ़ीसदी नॉर्मल मिट्टी की आवश्यकता होगी। आप इसे अच्छी तरह मिक्स करके एक गमले में भर ले और फिर इसमें पौधे की बुआई कर सकते हैं।

कुछ ही दिनों में ये आपको फूल देने लगेगा इसे प्रॉपर धूप मिलना चाहिए। ऊपर दिए गए फूलों की बुआई आप बेहद आसानी से अपने गार्डेनिंग में कर सकते हैं। साथ ही गार्डन की खूबसूरती बढ़ेगी एवं वातावरण सुंगधित होगा।