Sunday, December 10, 2023

ये शख्स मधुमक्खी पालन से कमाते हैं लाखों रूपए, दूसरों को बॉक्स से लेकर ट्रेनिंग भी देते हैं: Bee Keeping

आजकल लोगों के बीच मधुमक्खी पालन (Bee keeping farming) का क्रेज बढ़ता जा रहा है। कुछ लोग इस मधुमक्खी पालन से सफलता की ऐसी इबारत लिख रहे हैं कि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे हैं। आज हम आपको इस लेख द्वारा ये विस्तृत जानकारी देंगे कि आप किस तरह मधुमक्खी पालन (Bee keeping farming) कर लाभ प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त आपके समक्ष एक वीडियो भी शेयर किया जाएगा जिसमें ये सारी जानकारी होगी कि आप मधुमक्खी और इसके बक्से कहां से लाएं???

हरियाणा (Hariyana) से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण (Praveen) जो कि मधुमक्खी पालन (Bee keeping) के विषय में जानकारी देते हैं कि इससे उन्हें क्या लाभ है और उन्होंने इसकी शुरूआत कैसे की थी?? अगर हम शुरुआत की बात करें तो उन्होंने मात्र 50 बक्से से अपने इस कार्य का शुभारंभ किया था। आज उनके पास 250 बक्से हैं हालांकि उन्होंने कुछ बक्से बेच भी दिए हैं। -Bee Keeping

बक्से खरीद करके कर सकते हैं व्यवसाय शुरू

वह बताते हैं ये बक्से मधुमक्खी पालन वालों से ही खरीदा जाता है। इस बक्से के साथ आपको मधुमक्खी भी मिलेगी। इस बक्शे की कीमत ज्यादा नहीं बल्कि 4-5 रुपए होती है इसलिए आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं और मधुमक्खी पालन से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हालांकि सीजन डाउन होने के दौरान इसकी कम कीमत लगती है और इसके बक्से भी कम पैसे में बिकते हैं। -Bee Keeping

यह भी पढ़ें:-शिक्षक की विदाई पर रोने लगे बच्चे, शिक्षक भी नहीं रोक पाए आंसू, शिक्षक और विद्यार्थियों का अनूठा रिश्ता

कमा सकते हैं 4-5 लाख रुपए

मधुमक्खी पालन का सीजन अगस्त से प्रारंभ होता है और इससे अच्छा कलेक्शन किया जा सकता है। वह बताते हैं कि आप बक्से से आप 4-5 लाख रुपए कमा सकते हैं। सारी लागत के बाद 1 बक्से से 2-3 हजार रुपए की कमाई आसानी से हो जाती है। मधुमक्खी पालन में आपको हर चीज का ध्यान रखना पड़ता है ताकि आप इससे अच्छा पैसा कमा सकें। अगर मैसम बरसात का हो तो आप इसके लिए जब नीचे बक्से रखें तो स्टैंड लगाएं ताकि इसमें पानी नीचे से ना इकठ्ठा हो। ये स्टैंड पानी तथा दीमक दोनों से आपके बक्से की रक्षा करेगा। -Bee Keeping

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

पहले लें ट्रेनिग फिर करें मधुमक्खी पालन

वह कहते हैं कि अगर आप मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी ट्रेनिंग लें। इसके आप प्रवीण से सम्पर्क कर सकते हैं। वह आपको ट्रेनिंग भी देंगे और बक्से भी। वह बताते हैं कि शहद का मूल्य इसके क्वालिटी के ऊपर डिपेंड होता है। जिस फल से शहद बना होगा उसके अनुसार इसकी बिक्री होगी। अगर मौसम सही है तो इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर ज्यादा बारिश हुई तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। -Bee Keeping

यह भी पढ़ें:-पंजाब के इस शख्स ने खोला है ट्री ATM और Hospital, लगा चुके हैं 11 लाख पौधे और 250 जंगल

रखें मौसम का ध्यान

गर्मी के मौसम में इस बक्से को छाया में रखना होगा तब शहद बनेगा और वही ठंडी में धूप में। अगर कोई किसान इसकी शुरुआत करता है तो वह 50 बक्से से इसकी शुरूआत कर सकता है। वह बताते हैं कि इसके लिए मुझे अलग-अलग शहरों का दौरा करना पड़ता है जहां फूल लगता है वहीं बक्से लेकर जाना पड़ता है। शहद निकलने के लिए उन्होंने 4500 रुपए की 9 फ्रेम वाली मशीन भी रखी है जिससे आसानी से शहद निकल जाता है। बस आपको इसमे छते को डालनी है और आपको इसके फ्रेम को धुमाने हैं शहद तैयार हो जाता है। -Bee Keeping

1 बक्से से होता है 10 लीटर शहद प्राप्त

एक बक्से से लगभग 9-10 लीटर शहद निकल जाता है ये सीजन तथा फूलों के ऊपर आधारित होता है। अगर आप चाहें तो कुछ लोग तथा स्वयं मिलकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं। ये कार्य आपके लिए अच्छा भी होगा और इससे अच्छी कमाई भी होगी।