Wednesday, December 13, 2023

आर्थिक स्थिति दयनीय, पिता नाई फिर भी बेटे ने अपनी हुनर से बनाई पहचान: अमरजीत जयकर

कहते हैं कि यदि किसी के भीतर हुनर और काबिलियत हो तो वह लाखों की भीड़ में भी अपनी पहचान बना ही लेता है और कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के वायरल ब्वॉय अमरजीत के साथ। जी हां, अमरजीत ने तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए आज अपनी पहचान बनाने में सफल हुए हैं औ चारों ओर उनके ही चर्चे हैं।

इसी कड़ी में चलिए जानते हैं अमरजीत और उनके संघर्षों के बारें में कुछ विशेष बातें-

अमरजीत का परिचय

अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिले के एक छोटे-से गांव के निवासी हैं और मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बंध रखते हैं। स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र अमरजीत के पिता जी नाई का काम करते हैं और उसी से उनके घर-परिवार का भरण-पोषण होता है।

अमरजीत ने कब शुरु किया गाने गाना ?

The Indian Stories के अनुसार, अमरजीत (Viral Boy Amarjeet) को म्यूजिक से प्यार था और इसी को उन्होंने अपना करियर चुना। म्यूजिक और सिंगिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने महज 16-17 वर्ष की उम्र से गाने की प्रैक्टिस शुरु कर दिया था।

यहां देखें The Indian Stories के साथ अमरजीत का इंटरव्यू-

यह भी पढ़ें:- Blue Lassi Shop: बनारस का प्रसिद्ध लस्सी का दुकान जो विदेशों में भी है मशहूर, मिलता है 120 फ्लेवर का लस्सी

आर्थिक स्थिति नहीं है अच्छी

The Indian Stories से बातचीत के दौरान अमरजीत की मां ने बताया कि, घर की स्थिति बहुत ही मुश्किल चलती है। उनके पति अर्थात अमरजीत के पिता नाई का काम करते हैं जिससे उन्हें 200 से 300 की कमाई होती है। ऐसे में महज इतने रुपये में महंगाई भरे घर का खर्च मुश्किल से चलता है।

यहां देखें The Indian Stories के साथ अमरजीत की मां की बातचीत-

अमरजीत उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा की मिसाल हैं जो थोडी-सी से कठिनाइयों से घबराकर हौसला हार जाते हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए The Logically के साथ जुड़े रहें।