Home Lifestyle

ये हैं भारत की 7 सबसे महंगी साड़ियाँ, जो अपनी खुबसूरती, विशेषता और कीमत की वजह से मशहूर हैं

हमारे भारत देश में साड़ी (Saree) का क्रेज आज भी बरकरार है। वेस्टर्न ड्रेस पहनने का कल्चर बढ़ने के बाद भी साड़ियों की डिमांड बनी हुई है और साड़ी को ही भारतीय महिलाओं की पहचान माना जाता है। यदि साड़ी के पुराने दौर की बात करें तो एक जमाने में हैंडलूम साड़ियों का काफी क्रेज था और समय के उस दौर में कई प्रकार की साड़ियाँ बनाई जाती थी। लेकिन समय के साथ उन साड़ियों को बनाने वाले कारीगर चले गए जिनके साथ वे कलाएं भी हमेशा के लिए दफन हो गए।

हालांकि, भारत में अभी भी साड़ी की कुछ दुर्लभ कलाएँ बची हुई हैं लेकीन उनकी भी मांग कम है। उन साड़ियो को बनाने में अधिक मेहनत और समय लगता है इस वजह से इनकी कीमतें भी अधिक होती है। इसी कड़ी में हम आपको भारत की 7 मशहूर हैंडलूम साड़ियों (Famous Handloom Sarees of India) के बारें में बताने जा रहे हैं जो अपनी अनोखी काला और खुबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं।

Know about most expensive sarees of india handloom saree

ये हैं भारत के 7 सबसे मशहूर हैंडलूम साड़ियाँ (India’s 7 Most Expensive Handloom Sarees), जो अपनी खुबसूरती के साथ-साथ अपनी कीमत के लिए भी फेमस हैं-

पाटन पटोला साड़ी (Patan Patola Saree)

पाटन पटोला साड़ी को गुजरात (Gujarat) के पाटन में पटोला कपड़े के बनाया जाता है इसलिए इसे पाटन पटोला साड़ी के नाम से जाना जाता है। इस साड़ी को बनाने में कारीगरों को 3 से 4 महीने का समय लगता है तब जाकर एक साड़ी बनाती है। पाटन पटोला साड़ी की विशेषता यह है कि यह 100 वर्षों तक भी पुराना नहीं होता है। शायद यही वजह है कि हमारे देश में इस साड़ी की मांग काफी अधिक रहती है। पाटन पटोला साड़ी की कीमत (Patan Patola Saree Price) की बात करें, तो इसकी कीमत 3 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक है।

यह भी पढ़ें:- रईस की जिंदगी जीते हैं क्रिकेट स्टार विराट कोहली, भारत के मुंबई समेत विदेशों में भी खरीद रखें हैं घर

मूँगा सिल्क साड़ी (Munga Silk Saree)

मूँगा सिल्क साड़ी असम (Assam) की ट्रेडिशनल साड़ी है जिसे भारत की सबसे महंगी साड़ी कहा जाता है। यह साड़ी गोल्डेन और येलो रंग में आती है और इसका टेक्सचर ग्लोइंग होता है। मूँगा सिल्क साड़ी की खासियत यह है कि, यह साड़ी जितनी पुरानी होगी इसकी चमक बढती जाएगी और इस तरह ये कई वर्षों तक नई रहती है। मूँगा सिल्क साड़ी की कीमत (Munga Silk Saree Price) 2 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक है।

कडवा कटवर्क साड़ी (Kadwa Cutwork Saree)

इस साड़ी को भी भारत की सबसे महंगी साड़ी के तौर पर जाना जाता है। इसकी विशेषता यह है कि, इसे बनाने मे कम से कम दो कारीगरों की जरुरत होती है। हालांकि, हमारे देश में इसकी डिमांड कम है इसलिए इसे ऑर्डर पर बनया जाता है। कडवा कटवर्क साड़ी की कीमत (Kadwa Cutwork Saree Price) के बारें में बात करें, तो इसकी कीमत 5 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक है।

कांजीवरम साड़ी (Kanjivaram Saree)

कांजीवरम साड़ी तमिलनाडू (Tamilnadu) की पारंपरिक साड़ी है जो 75 वर्षों से भी अधिक समय से लोगों को आकर्षित कर रही है। इसे रेशम के धागों से बनाया जाता है। कांजीवरम साड़ी को लोग उसके रेशम के धागों समेत जरी वर्क और खुबसूरत डिजाइन, बुनाई के लिए जानते हैं। उसकी यही विशेषता लोगों को आकर्षित करती है। कांजीवरम साड़ी की कीमत (Kanjiwaram Saree Price) की बात करें तो इसका मूल्य 12 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक है।

यह भी पढ़ें:- ये हैं विश्व के सबसे महंगे फुटवियर, कीमत जानकार होश उड़ जाएंगे

कसावू साड़ी (Kasavu Saree)

कसावू साड़ी को सेत्तु साड़ी के नाम से भी जाना जाता है और यह केरल राज्य की ट्रेडिशनल साड़ी है। यह साड़ी मूल रुप से एक मुंडू अर्थात धोती, एक ब्लाउज और औरतों द्वारा पहनी जानेवाली एक स्टॉल थी। लेकिन वर्तमान में कसावू साड़ी एक आधुनिक संस्करण है जो सुनहरे मीठे बॉर्डर में आती है। कसावू साड़ी की कीमत (Kasavu Saree Price) 5 हजार से लेकर 6 लाख रुपए तक है।

बनारसी साड़ी (Banarasi Silk Saree)

बनारसी साड़ी की पहचान भारत के हर कोने में है और इसे बेहतरीन साड़ियों मे से एक माना जाता है। बनारसी साड़ी की पहचान सोने और चान्दी की जरी के काम से है। इसकी डिजाइन काफी जटिल होती है साथ ही उसकी जटिलता के साथ कढ़ाई की जाती है। बनारसी साड़ी की चार शुद्ध किस्में रेशम, जोर्जेट, ऑर्गेना और शतीर है। शुद्ध बनारसी सिल्क साड़ी की कीमत (Banarasi Silk Saree Price) 4 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक है।

ढाकाई मसलिन जामदनी साड़ी (Dhakai Muslin Jamdani Saree)

इस साड़ी की विशेषता यह है कि इसे बनाने में 1 वर्ष से भी अधिक समय लगता है। ढाकाई मसलिन जामदनी साड़ी का 200 थ्रेड काउंट वाला बेस लेहरिया पैटर्न साड़ी को खुबसूरत और काफी महंगा माना जाता है। इसकी असाधारण कला के कारण इसे शक्ति, शान्ति और परिवर्तन का प्रतिक माना जाता है। इस साड़ी की कीमत (Dhakai Muslin Jamdani Saree Price) 5 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक है।

ये थीं भारत की 7 सबसे महंगी साड़ियाँ (India’s Most Expensive Sarees) को अपनी कीमत, खुबसूरती और विशेषताओं के वजह से मशहूर हैं।

Exit mobile version