Wednesday, December 13, 2023

बेघर लड़के को यह पुलिसवाला ड्यूटी करते समय पढ़ाता है, सड़क किनारे इस क्लास ने लोगों का दिल जीत लिया

समाज मे पुलिसकर्मियों को नकारात्मक नज़रिए से अधिक देखा जाता है। अक्सर पुलिसवालों को घूसखोरी, और प्रताड़न जैसे मामलों से जुड़ा हुआ पाया जाता है। लेकिन इन सब के अलावा कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं जिनके सकारात्मक कार्यों ने समाज मे एक अलग ही पहचान बनाई है।

इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। यह तस्वीर कोलकता ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Kolkata Traffic Police) प्रकाश घोष (Prakash Ghosh) की है। वर्दी पहने प्रकाश घोष सड़क किनारे एक बच्चे (Teaching kid on roadside) को पढा रहे हैं और अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं।

इस तस्वीर को Twitter और Social Media पर खूब शेयर किया जा रहा है और हर जगह से इस Traffic Police वाले को खूब सराहना मिल रही है

यह भी पढ़ें :- इस अनपढ़ महिला ने गरीबों के लिए ऋण बैंक की शुरुआत की थी, कभी अटल जी पैर छुए थे आज सरकार ने पद्मश्री दिया

जानिए क्या है पूरा मामला (Kolkata Traffic Police teaching Kid on roadside)

ट्रैफिक पुलिस प्रकाश घोष जब भी अपनी ड्यूटी के लिए बालीगंज जाते थे तो इस 8 वर्षीय बच्चे को सड़क किनारे बैठकर पढ़ते हुए देखते थे। बड़ी उत्सुकता के साथ जब इन्होंने इस बात को खंगाला तो उन्हें पता चला कि, माँ इस बच्चे को पढ़ाने के लिए होटल में काम करती है और माँ-बेटा दोनों फुटपाथ पर रहते हैं।

इस बात की जानकारी होते ही Prakash Ghosh ने इस बच्चे को पढाने का निश्चय किया और जब भी घोष साहब की ड्यूटी उस जगह लगती है तब वह बच्चे को पढ़ाने लगते हैं और इस तरह एक सकारात्मक प्रयास करते हैं।

लोगों ने Twitter पर जमकर इनके काम को सराहा

The Logically की तरफ से हम प्रकाश घोष जैसे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ सिपाही को नमन करते हैं।