Wednesday, December 13, 2023

यात्रीगण ध्यान दें 1 जनवरी से ट्रेन में मिलेगी LHB कोच की सुविधा, टाइमिंग में भी हुआ ये बदलाव

कोरोना के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railways) की स्पीड को ब्रेक लगा था। लेकिन नए साल में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, रेलवे विभाग ने साइड लोअर बर्थ में बड़ा बदलाव किया है। अब 1 जनवरी से शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस (Shan-e-Bhopal Express) में साइड लोअर बर्थ (SLB) यात्रियों का सफर और आरामदायक हो जाएगा। रेलवे अब इस ट्रेन में नए एलएचबी कोच लगाने की तैयारी में जुटा है।

जानकारी के लिए बता दें कि ये कोच जर्मन कंपनी लिंक हॉफमैन बुश (Link Halfman Bush) तकनीक के सहयोग से बनाए गए हैं। भोपाल के हबीबगंज (Habibganj) स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस को एक जनवरी से नए एलएचबी कोचों के साथ चलाया जाएगा।

LHB coaches to railway passengers from new year

नए साल पर मिलेगी ऐसी सुविधा

इसके लिए 45 कोच मिले हैं। एक रैंक में 22 नए कोच लगेंगे। इस तरह जिन यात्रियों की साइड लोअर बर्थ होगी उन्हें दो ऑप्शन मिलेंगे। यात्री बैठकर सफर करते समय अतिरिक्त गद्दीदार स्लाइडिंग बर्थ को हटा सकेंगे। उसे हटाकर रखने के लिए कोच की दीवार के पास ही अतिरिक्त जगह दी गई है। यह ट्रेन अभी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) चेन्न्ई द्वारा तैयार किए गए कोचों से चल रही है, जो सालों पुराने हैं।

यह भी पढ़ें :- आंदोलन के साथ ही निभाये जिम्मेदारी: किसानों ने खुद ही आंदोलन वाली जगह को साफ किया

यात्रियों को होती थी ये असुविधाएं

अभी तक पुराने कोचों में फोल्डिंग वाली बर्थ है, जो सोते समय नीचे-उपर हो जाती है। जो भी यात्री कमर दर्द से जुड़ी परेशानियों का शिकार होते हैं उन्हें काफी तकलीफ होती है। रेलवे ने नए कोचों में फोल्डिंग बर्थ के उपर अलग से एक अतिरिक्त गद्दीदार स्लाइडिंग बर्थ दी है, जो छह फिट लंबी और एकमुश्त है। इसे फोल्डिंग बर्थ के उपर रखकर आराम से सो सकते हैं।

LHB coaches to railway passengers from new year

टाइमिंग में भी अहम बदलाव

साथ ही अब 02155 हबीबगंज- हजरत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 1 जनवरी से हबीबगंज से रात 9:05 की जगह रात 10:40 बजे चलेगी। यह अगले दिन सुबह 8:40 बजे के बजाय सुबह 8 बजे निजामुद्दीन पहुंचने लगेगी। हजरत निजामुद्दीन से ट्रेन रात 8:55 की जगह 8:40 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन अगले दिन सुबह 7:05 की जगह 6:20 बजे हबीबगंज आएगी।

ऐसा करने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस बारे में भोपाल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश का कहना है कि भोपाल एक्सप्रेस में लगने के लिए आए नए कोचों में अतिरिक्त गद्दीदार स्लाइडिंग बर्थ की व्यवस्था 1 जनवरी से शुरू हो रही है।