Home Inviduals

धर्मेंद्र का दारा सिंह जिसकी कीमत है 250 करोड़ रुपए, लोग इसे देखकर हो जाते हैं अचंभित

मवेशी पालन भी आज की तारीख में आमदनी का एक अच्छा जरिया बन चुका है। लोग आज मवेशी पालन को व्यवसायिक रूप दे रहे हैं जिससे उनकी आमदनी बेहतर हो रही है। आज हम आपको एक शख्स से रूबरू कराएंगे जिन्होंने एक ऐसी मवेशी पाली है जिसकी कीमत ढाई सौ करोड़ है। उन्होंने इस मवेशी का नाम दारा सिंह रखा है।

कीमत सुनकर लोग हो जाते हैं अचंभित

वह शख़्स हैं धर्मेंद्र कुमार आर्य (Dharmendra kumar Arya) जो कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने एक भैंसा पाला है जिसका नाम दारा सिंह (Dara Singh) है। अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो वह सुनकर आप अचंभित हो सकते हैं। इसकी कीमत 250 करोड़ रखा गया है।

Murra Buffalo Dara Singh's which price is 250 crores

जीता पुरस्कार फिर आया घर

250 करोड़ की कीमत वाले दारा सिंह को अगर आप देखेंगे तो देखकर हैरान हो जाएंगे। इस दारा सिंह ने मथुरा के पशु आरोग्य मेले में धूम मचाने के उपरांत वहां प्रथम पुरस्कार जीता और घर आया।

देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

धर्मेंद्र ने दारा सिंह को 27 और 28 नवंबर को मथुरा के कोसीकलां में आयोजित हुए मेले में ले गए। दारा सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई और वह उसे देखकर आश्चर्यचकित हो गए। कहने को तो दारा सिंह एक भैंसा है लेकिन यह देखने में काफी विशाल है।

यह भी पढ़ें :- 12 साल के बच्चे ने कोडिंग से कमाया 3 करोड़ रुपये, बचपन से लैपटॉप चलाता रहता था

कमाता है सवा लाख रुपए

धर्मेंद्र के मुताबिक उनके दारा सिंह की कीमत करीब ढाई सौ करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि लोग इसकी ढाई सौ करोड़ रुपए कीमत तय कर चुके हैं परंतु मैं इसे बेचने के बारे में नहीं सोचता। दारा सिंह भैंसा मुर्रा नस्ल का है और इसकी आयु 3 साल 11 महीने की है। आप यह जानकर थोड़े अचंभित होंगे कि दारा सिंह प्रत्येक माह लगभग सवा लाख रुपए कमाता है।

पशु नस्ल सुधार के कार्य से दारा सिंह को प्रत्येक माह सवा लाख रुपए प्राप्त होता है। इसकी लुक को देखकर लोग इसे सेलिब्रिटी कहते हैं और अगर यह कहीं रास्ते से गुजर रहा होता है तो लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं।

किया गया प्रमाणपत्र देकर सम्मानित

मथुरा के कोसीकलां में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में दारा सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त होने के उपरांत 54000 रुपए तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Exit mobile version