Wednesday, December 13, 2023

सिंगल चार्ज में 600 KM चलने वाली कार हो रही है लॉन्च, इसके साथ ही अनेकों दमदार फीचर्स मौजूद

आज के वर्तमान युग में कार मनुष्य के जीवन में अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है। अपने दैनिक जीवन में मनुष्य कार का उपयोग यातायात के साधन के रूप में करता आ रहा है। आज अगर आपके पास कार है तो आप अत्यंत ही सुगमता से अपने मंजिल तक पहुँच सकते है।

इस नवीन युग में पेट्रोल और डीज़ल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार (Electric car) भी आ चुका है। लोग इलेक्ट्रिक कार को खरीदने में भी अब ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है। आज हम आपको इलेक्ट्रिक कार 2022 MG ZS EV 7 के खूबी के बारे में बताएंगे जो आगामी मार्च को भारत में लॉन्च हो रही है। यह कार रेंज के मामले में भी दमदार है।

शानदार बॉडी के साथ (2022 MG ZS EV 7)

लोग जिसके इंतजार में थे वह इंतजार अब एमजी मोटर खत्म कर रही है। दरअसल एमजी मोटर की ईलेक्ट्रिक गाड़ियां भी आ गई हैं। इस गाड़ी का लुक काफी आधुनिक तरीके से बनाया गया है। यह लुक आपको खूब पसंद आ सकता है। कंपनी ने भारत में लांच करने की तारीख आगामी 7 मार्च रखी हुई है।

यह भी पढ़ें :- मार्केट में आ गया 300 KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र 1947 रुपये में बुक करने का ऑफर है

दमदार रेंज के साथ (2022 MG ZS EV 7)

इस गाड़ी के रेंज की अगर बात करें तो बेहतर सेंसर और विजिबिलिटी के साथ इस गाड़ी में 51 kWh और 73 kWh का बैटरी पैक शामिल है जो 600 किलोमीटर की रेंज देगा। यह इस कंपनी का ग्लोबल वर्जन है। पहली बार इसे 2020 की शुरुआत में देश में लॉन्च किया गया था। कंपनी द्वारा इस गाड़ी को बनाने में खूब मेहनत किया गया है। इस मॉडल में दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्प दिया गया है। दोनों बैटरी की बात करें तो एक 51 kWh और दूसरी 73 kWh की है।

सांकेतिक तस्वीर

तमाम खूबियां मौजूद (2022 MG ZS EV 7)

एमजी मोटर इस गाड़ी में एक चार्जिंग सॉकेट दिया हुआ है। साथ ही साथ गाड़ी में सनरूफ और 17 इंच का रिफ्रेश डिजाइन एलॉय व्हील लगाया गया है। इस गाड़ी में आपको फ्रंट फेसिया एलइडी हेडलैंप, डीआरएलएस बंपर और टेल लाइट देखने को मिलेंगे। इसके साथ-साथ टचस्क्रीन, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी।इन तमाम खूबियों के साथ इस गाड़ी का आउटलुक भी शानदार है। दमदार पावर की अगर बात करें तो यह गाड़ी 156 पीएस की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करेगा।

यह भी पढ़ें :- मेघालय के शख्स ने ट्रैक्टर को बना दिया जीप, इनकी जुगाड़ देख आनन्द महिंद्रा भी चकित हुए

टेक्नोलॉजी के मामले में अव्वल
(2022 MG ZS EV 7)

शानदार टेक्नोलॉजी से सुमार यह गाड़ी रफ्तार के मामले भी अव्वल है। अगर रफ्तार की बात करें तो यह 8.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी चार्जिंग भी काफी फास्ट है। चार्जिंग में भी नए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इससे बैटरी भी बहुत जल्द चार्ज हो जाएगी। अब बस कुछ दिनों के बाद ग्राहक इस गाड़ी का लुफ्त उठा सकते हैं।

Disclaimer: इस कार के गुणवत्ता के बारे में हम किसी भी तरह की पुष्टि नही देते हैं। इस आर्टिकल को The Logically पर लिखने का केवल एक उद्देश्य है कि हम अपने पाठकों के साथ इस जानकारी को साझा कर सकें। खरीदने के पहले आप अपनी तरफ से जरूर जांच लें

The Logically के लिए इस आर्टिकल को शुभम झा ने लिखा है।

सकारात्मक कहानियों को YouTube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।