Home Farming

इस किसान ने बंजर जमीन पर शुरू की खजूर की खेती, आज कमा रहे हैं 35 लाख रुपए सलाना

किसान हैं तो हम हैं” किसान के बदौलत ही हम सभी को भोजन नसीब है। किसान दिन-रात मेहनत कर खेतों में अनाज उगाते हैं फिर ये मार्केट में आता है और आगे वहां से हम लोगों के पास। आज आधुनिकता अधिक बढ़ चुकी है कि हर काम पहले की अपेक्षा बेहतरी से किया जा रहा है। तकनीक के विकास ने खेती के नजरिए को भी बदल दिया है।

किसान बंजर पड़ी जमीन को अपने परिश्रम के बदौलत हरा-भरा और उपजाऊ बनाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे किसान से रू-ब-रू कराएंगे जिन्होंने बंजर जमीन पर खजूर की बुआई कर इस जमीन को उपजाऊ बनाया। आज वह अपनी इस खेती से 35 लाख रुपए कमा रहे हैं। -Date Palm Cultivation by Nirmal Singh Vaghela

यह भी पढ़ें:-खेत में थोड़ा सा अलग प्रयास किया और तैयार कर दी खीरे की उन्नत किस्म, आज लाखों की आमदनी

मिला 10 वर्षों का फल

वह शख़्स हैं निर्मल सिंह वाघेला (Nirmal Singh Vaghela) जो गुजरात (Gujrat) के पाटन से ताल्लुक रखते हैं। वह बंजर जमीन को उपजाऊ बनाकर सबको अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब हुए। इस खेती में उन्होंने 10 वर्षों तक मेहनत किया और तब जाकर उन्हें सफलता मिली। उनके इस खेती से उनके क्षेत्र के युवा प्रेरित हो रहे हैं। -Date Palm Cultivation by Nirmal Singh Vaghela

उन्होंने लगभग 10 वर्ष पूर्व अपने खेत मे खजूर की बुआई की। इस खेती में आज लाखों की आमदनी हो रही है। हालांकि ये खेत अब बंजर नहीं बल्कि उपजाऊ हो चुकी है। अपनी इस खेती में मिली सफलता से वह बहुत खुश हैं और इससे उनका मनोबल बढ़ा है। -Date Palm Cultivation by Nirmal Singh Vaghela

Nirmal Singh Vaghela started date palm cultivation on barren land

होता है 35 लाख की कमाई

वह इससे 35 लाख रुपए कमाते हैं। हम आपको यह बता दें कि उनके खेती में मिली सफलता का राज ऑर्गेनिक कम्पोस्ट है। ऑर्गेनिक कम्पोस्ट के कारण ही फल बड़े होते हैं और ये बहुत मीठे भी होते हैं। यहां तक की अधिक उत्पादन का श्रेय भी ऑर्गेनिक कम्पोस्ट को मिला है। -Date Palm Cultivation by Nirmal Singh Vaghela

यह भी पढ़ें:-पति से अलग होने के बाद बेटी को पढ़ाने के लिए इस माँ ने सड़क किनारे खोला स्टॉल: Didi Ki Rasoi

किसानों को सिखाते हैं खेती के गुड़

जानकारी के मुताबिक खजूर में पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम आदि प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसका डिमांड भी मार्केट में दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। ऐसे में अगर कोई किसान खजूर की खेती करता है तो वह इसमें अच्छा-खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आज वह अपने क्षेत्र में अन्य किसानों को खेती के गुर सीखा रहे हैं। -Date Palm Cultivation by Nirmal Singh Vaghela

Exit mobile version