Wednesday, December 13, 2023

गुलाब के पौधे में नहीं आ रहे फूल तो अपनाइए प्याज के छिलके से बना फर्टिलाइजर, फूल से लद जाएंगे पौधे

घर की साज-सज्जा के लिए हम बालकनी और छत पर विभिन्न प्रकार के फूल के पौधे लगाते हैं। जब इन पौधे में फूल फूलाने लगते हैं तो घर की रौनक में कई गुणा बढ़ोतरी हो जाती है। ये फूल के पौधे घर की खूबसूरती को एक अलग हीं ऊंचाइयां प्रदान करती है।

फूल के पौधे की गार्डेनिंग करना भी एक कला है। कई बार ऐसा होता है जब आप लाख कोशिश करते हैं लेकिन परिणाम शून्य हीं रहता है। कोशिश करने के बाद पौधे पर फूल नहीं आते। आज हम आपको गुलाब के पौधे पर किस तरह बेहतर फूल आएं उसके नुस्खे बताएंगे। आपके भी गार्डन में अगर गुलाब के पौधों में फूल नहीं आ रहे हैं तो आप उसमें प्याज के छिलके का प्रयोग कर सकते हैं जिससे आपको आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेंगे। आईए जानें कि किस तरह प्याज के छिलके से गुलाब के पौधे में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे…

फूल के पौधे में नेचुरल फर्टिलाइजर का करें प्रयोग

कोई भी पौधा लगाने के बाद उसका अच्छी तरह ख्याल रखना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप उसका ख्याल नहीं रखेंगे तो आपका पौधा जल्द ही मुरझा जायेगा और उसमें फूल नहीं आएगा। यह समस्या सबसे ज्यादा सबसे खूबसूरत दिखने वाला रोज प्लांट में होता है। पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए खाद, लिक्विड फर्टिलाइजर और तमाम पोषक तत्वों का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। इसके अलावा बाजारों में भी कई तरह की फर्टिलाइजर मिलती हैं, लेकिन अगर आप इसके लिए ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते और अपने फूल को केमिकल से होने वाले हैं नुकसान से बचाना चाहते हैं, तो घर पर ही प्याज की छिलकों की मदद से नेचुरल फर्टिलाइजर तैयार करें।

Onion Fertilizer Is Very Beneficial For Rose Plant
Rose

इस तरह घर पर प्याज की मदद से बनाए लिक्विड फर्टिलाइजर

अब आपको बताते हैं कि घर पर प्याज की मदद से लिक्विड फर्टिलाइजर कैसे तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल प्याज के छिलके या फिर प्याज के रस की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आप इसमें अनाज का पानी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लाइट प्याज कर छिलका 2 कटोरी, अनाज का पानी- 1 बाउल, जार-1 और सदा पानी- 2 बाउल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-20 वर्ष की आयु में चली गई आंखों की रौशनी, अब UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया 7 वीं रैंक हासिल कर बने IAS

फर्टिलाइजर बनने का आसान तरीका

प्याज का फर्टिलाइजर बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज के छिलके को एक जार में इकट्ठा करें। उसके बाद एक जार में आप प्याज के छिलके में पानी डालकर दो दिन के लिए रख दें। उसके बाद प्याज के छिलकों को पीस लें और उसमें अब उसमें चावल, दाल, गेहूं का पानी डालें। प्याज के छिलकों का पेस्ट और अनाज को एक साथ मिक्स करके उसमें पानी मिला दें। इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल आप सुबह और शाम को नियमित रूप से कर सकते हैं। फर्टिलाइजर डालने के लिए मिट्टी को थोड़ा खोदे और फिर उसमें फर्टिलाइजर डालें और आखिर में मिट्टी को फिर से सामान्य कर दें। – To keep your rose plant green, prepare liquid fertilizer at home.

पौधे के लिए है बहुत फायदेमंद

Onion Fertilizer Is Very Beneficial For Rose Plant
Onion Peels

प्याज के छिलके से बना फर्टिलाइजर पौधे के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हैं। अगर आपका गुलाब के पौधे में फूल नहीं आ रहा है या आपका पौधा जल्दी सूख जाता है, तो आप इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल लगातार कुछ दिन कर सकते हैं। बता दें कि यह फर्टिलाइजर मिट्टी के पोषक तत्वों को दूर करने का काम करते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके गुलाब के पौधे की मिट्टी में नमी बनी रहेगी, जिससे आपका पौधा सुखेगा नहीं।

यह भी पढ़ें:-अगर कुछ अलग और खास अनुभव लेनी हो तो पेड़ों पर बने इन बसेरों में बिताएं कुछ वक्त, बेहद खुशनुमा अनुभव होगा

फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से बढ़ेगा पौधे का ग्रोथ

फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने से पहले आप इसमें नमक जरुर डालें। इससे आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी और आपके पौधे में पहले के मुकाबले अधिक फूल भी आएंगे। साथ ही आप अपने गुलाब के पौधे में खाद का भी प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि लिक्विड फर्टिलाइजर का प्रयोग करना एक बेहतर विकल्प है इसलिए इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें यानी हफ्ते में दो से तीन बार जरूर इसक इस्तेमाल करे। – To keep your rose plant green, prepare liquid fertilizer at home.