Sunday, December 10, 2023

बेंगलुरु का अनोखा रेस्टोरेंट, पैरों के नीचे से बहता है झरने का पानी: Stonny Brook Restaurant

दुनियाभर में अनेकों ऐसे अनेकों रेस्टोरेंट हैं जो अपनी खुबसूरती के लिए मशहूर हैं। लेकीन इस आर्टिकल में एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारें में जानने को मिलेगा जिसके भीतर एक झरना मौजूद है जो रेस्टोरेंट की खुबसूरती को और भी अधिक आकर्षक बना देता है। इतना ही नहीं वहां ग्राहकों को चप्पल-जूतें उतार कर जाना पड़ता है क्योंकि खाते समय झरने का पानी पैरों के नीचे बहता है।

कहां स्थित है झरने वाला रेस्तरां?

हम जिस रेस्टोरेंट की बात कर रहे हैं वह बेंगलुरु (Bengaluru) शहर में स्थित है और उसका नाम Stonny Brook Restaurant है। इस रेस्टोरेंट में कृत्रिम झरना बनाया गया है जो नेचुरल न होते हुए भी नेचुरल अहसास देता है साथ ही रेस्टोरेंट की खुबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ उसे काफी रोमांटिक भी बना देता है। इस रेस्टोरेंट के छत से फूलों के पौधें लटके हुए हैं और रास्तें पत्थरों से ढके हुए है।

Stonny Brook Restaurant Bengaluru

यह भी पढ़ें:- बिहार के युवक ने बिहारियों पर सुनाई कविता, वायरल हो रहा है वीडियो

जाने से पहले दिया जाता है फ़िश पेडीक्योर

Stonny Brook Restaurant में जाने से पहले ग्राहकों को फ़िश पेडीक्योर दिया जाता है जिससे सभी थकान दूर हो जाती है। इतना ही नहीं यहां जाने के लिए ग्राहकों को अपने चप्पल-जूते उतारने पड़ते हैं क्योंकि यहां नीचे झरने का साफ पानी बहता है। पानी की धारा जब पैरों को छूकर निकलती हैं तो एक अलग ही अहसास होता है।

इस वॉटरफॉल रेस्टोरेंट में ग्राहक अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार बैठने की जगह का चयन कर सकते हैं जैसे आउटडोर, इनडोर, छत और बार आदि। हालांकि, यहां बैठने की जो व्यवस्था है वह सिम्पल है और उसे पत्थर और सीमेंट से बनाया गया है। इस रेस्टोरेंट की खासियत ही इसे और अधिक बेहतर बनाती है। ऐसे में यह जगह किसी खास के को खास अनुभव कराने के लिए पर्फेक्ट है।

Stonny Brook Restaurant Bengaluru

Stonny Brook Restaurant की फेमस डिश क्या है?

Stonny Brook Restaurant में जापानी, थाई, चाइनीज, इंडोनेशियाई, इटैलियन और इंडियन व्यंजन परोसे जाते हैं। स्टार्टर में आप चाहें तो क्रिस्पी जिन्जर अला दी पोलो, पेस्टो वेजेजी ऐपेटाइजर, ओरेंज इन्क्वर्ड चिकेन विंग्स, वर्डर मिस्टी डि पेस्टो को ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग डिशेज खाने के बाद चॉकलेट ब्राउनी और वेल्वेट आइसक्रीम खा सकते हैं।

कब खुलता है Stonny Brook Restaurant, क्या है इसकी फीस और क्या है इसका पता?

Stonny Brook Restaurant के खुलने की बात करें तो यह सुबह 11 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक खुला रहता है। अब यदि लागत की बारें में बात करें तो यहां दो लोगों के लिए 1500 रुपये का खर्च आएगा।

Stonny Brook Restaurant Bengaluru जाने का पता: 139, JSS कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग रिप्लेक्स हाउसिंग लेआउट के पास, हेम्मिगेपुरा वार्ड 198 RR नगर, बेंगलुरु