Wednesday, December 13, 2023

पति-पत्नी ने नौकरी छोड़कर शुरू किया मधुमक्खी पालन, आज कमा रहे लाखों रूपए

अगर हम यह चाहते हैं कि किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करें तो हमें किसी के सहयोग की आवश्यकता है। ऐसे में अगर कोई दंपती किसी क्षेत्र में कदम रखता है तो वे इस क्षेत्र में सफल अवश्य होंगे। आज हम आपको एक इसे पति_पत्नी के विषय में बताएंगे जिन्होंने नौकरी छोड़ खेती करने का निश्चय किया और आज सफलता के ध्वज लहरा चुके हैं।

नौकरी छोड़ शुरू की खेती

वह दंपती है तन्वी बेन (Tanvi Ben) और हिमांशु पटेल (Himanshu Patel) जो गुजरात (Gujrat) से ताल्लुक रखते हैं। वे दोनों अपनी आजीविका के लिए प्राइवेट नौकरी करते थे परंतु उन्होंने इसे छोड़ दिया और खेती करने का निश्चय किया। अब वह 5 बीघा जमीन भूमि पर फार्मिंग कर रहें हैं। यहां वह डेयरी फार्मिंग तथा मधुमक्खी पालन भी कर रहे हैं। -organic farming by Tanvi ben and Himashu Patel from gujrat.

तन्वी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने के बाद b.Ed किया और उनके पति मैकेनिकल इंजीनियरिंग। वे दोनों अपने जीवन में काफी खुशहाल थे और वे प्राइवेट जॉब कर रहे थे। परंतु जब उन्हें ऑर्गेनिक फार्मिंग के विषय में पता चला तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना हम भी ऑर्गेनिक शुरू करें l हालांकि उनके यहां लोग पहले ट्रेडिशनल फार्मिंग करते थे। -organic farming by Tanvi ben and Himashu Patel from gujrat

Tanvi ben from gujrat earning lakh by beekeeping

आई बीच में रुकावट

खेती के बाद उन्होंने यहां डेयरी फार्मिंग तैयार किया और यहां आज उनके पास लगभग 25 के करीब देसी गाय हैं। जिससे वह ऑर्गेनिक कंपोस्ट तैयार करने की अतिरिक्त गाय दूध घी से अलग पैसा कमाती हैं। उनकी खेती अच्छी तरह हो रही थी परंतु जब उन्हें एहसास हुआ कि फसलों में कीड़े लगने के कारण फसल बर्बाद हो रहे हैं तब उन्होंने इसके लिए तरकीब ढूंढनी शुरू की। -organic farming by Tanvi ben and Himashu Patel from gujrat

शुरू किया मधुमक्खी पालन

तब उन्हें किसी से यह जानकारी मिली कि अगर वह मधुमक्खी पालन करें तो उनके फसलों में कीड़े नहीं लगेंगे जिस कारण उन्होंने मधुमक्खी पालन प्रारंभ किया। आज वह मधुमक्खी पालन से अलग पैसा कमा रही है। जिससे उन्हें खेती तथा डेयरी के अतिरिक्त अलग लाभ मिलता है। इसके लिए उन्होंने पहले प्रशिक्षण लिया और फिर खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन अहमदाबाद से बॉक्स लेकर इसकी शुरुआत की। बॉक्स को खरीदने में लगभग चार लाख की लागत आई थी जिससे वह लगभग 500000 कमा चुकी है। -organic farming by Tanvi ben and Himashu Patel from gujrat

Tanvi ben from gujrat earning lakh by beekeeping

चलता है खुद का ब्रांड

तन्वी का खुद का ब्रांड चलता है जिसका नाम स्वाद्य है। वह अपने उत्पादों की बिक्री के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करती है। मधुमक्खी के लगभग उनके पास 300 छक्के हैं जिससे वह हर वर्ष लगभग 9 टन शहद उत्पादन होता है। आज तन्वी अपनी जॉब से इतना नहीं कमाती जितना इस खेती से कमा रही हैं। -organic farming by Tanvi ben and Himashu Patel from gujrat