Wednesday, December 13, 2023

दो बहनों से अच्छी जॉब छोड़कर शुरू किया साङी का बिजनेस, खुद का ब्रांड बनाया “सुता” बुनकरों के लिए बनीं मसीहा

किसी भी महिला के लिए आसान नहीं है कि उच्च शिक्षा हासिल करके ऊंचे पोस्ट की नौकरी को छोड़ बिजनेस की ओर रुख करना। लेकिन जो महिला मन में यह ठान लेती हैं कि उन्हें स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना है और ऐसा कार्य करना है जिसे समाज का हित हो तो वह लाखों की नौकरी छोड़ अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए जी-जान लगा देती हैं।

आज की हमारी यह कहानी उन दो बहनों की है जिन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की और अच्छी कंपनी में जॉब भी मिला हालांकि उन्होंने इसे अपना अंतिम नहीं बल्कि पहला कदम मानकर कुछ दिनों तक जॉब किया। परंतु आगे उन्होंने इसे छोड़ दिया और क्योंकि उनके अंदर एक उद्यमी बनने का जुनून सवार हो चुका था। उन्होंने अपने जुनून को पूरा किया और आज वह 13 करोड़ की कंपनी स्थापित कर चुकी है और महिलाओं के लिए रोल मॉडल बनी हुई हैं। -Tanya and Sujata two sisters started sari business and today established an empire of 13 crores with the brand Suta

दो बहनें सुजाता & तान्या

वे दोनों बहने हैं तान्या एवं सुजाता (Tanya & Sujata) हैं। तान्या और सुजाता एक नॉर्मल फैमिली से आती हैं। उनके पिता इंडियन रेलवे पुलिस में जॉब करते थे जिससे उनकी आजीविका चलती थी। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संपन्न की और आगे इंजीनियरिंग की उपाधि भी हासिल की। फिर उन्होंने एमबीए पूरा करने के उपरांत एक अच्छी कंपनी में जॉब भी हासिल किया परंतु उनकी ख्वाहिश थी कि वह एक बेहतर उद्यमी बनें जिसके लिए उन्होंने अपने जॉब छोड़ने का निश्चय किया। वह ये चाहती थीं कि वह स्वयं अपने सपने को साकार करने के साथ-साथ समाज के लिए भी कोई कार्य करें।
-Tanya and Sujata two sisters started sari business and today established an empire of 13 crores with the brand Suta

यह भी पढ़ें:-राजमिस्त्री की बेटी ने बढ़ाया पिता का मान, अमेरिका में मिला 100% का स्कॉलरशिप

नौकरी छोड़ शुरू की व्यवसाय

वह बचपन से ही साड़ियों में बेहद लगाव रखती थी वह जब बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी पहने देखती थी तो उनके अंदर यह जिज्ञासा होती थी कि आगे चलकर वह इसे अपने स्टार्टअप के लिए चुनेंगी। साल 2016 में उन्होंने अपना जॉब छोड़ दिया और अपने स्टार्टअप को प्रारंभ करने का योजना बना लिया। अब उन्होंने हांथो से बनने वाली साड़ी (हथकरघा साड़ी) से संबंधित व्यवसाय प्रारंभ करने का निश्चय किया इसके लिए उन्होंने इंडियन बुनकरों की मदद ली। -Tanya and Sujata two sisters started sari business and today established an empire of 13 crores with the brand Suta

जिस तरह सारी का प्रचलन धीरे-धीरे कम होते जा रहा था, वैसे उन्हें लगता था कि हमारा स्टार्टअप अच्छा कार्य नहीं करेगा। परंतु वे चाहती थीं कि गरीब बुनकरों को उनके स्टार्टअप से लाभ मिले इसीलिए उन्होंने साड़ी का स्टार्टअप प्रारंभ किया। हालांकि शुरुआती दौर में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा परंतु आगे उन्होंने एक ऐसे सफलता हासिल की जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोंचा था। क्योंकि लोगों को यह लगता है कि साड़ी पहनना बेहद मुश्किल काम है इसीलिए लोग इसे नहीं पहनते, परंतु जो खूबसूरती सारी पहनने के बाद आती है वह वेस्टर्न ड्रेस में कहां?? -Tanya and Sujata two sisters started sari business and today established an empire of 13 crores with the brand Suta

यह भी पढ़ें:-Radiative Cooler: IIT गोवाहाटी ने तैयार किया बिजली फ़्री कूलिंग सिस्टम, घर ठंडा करने के लिए नहीं पड़ेगी AC की जरुरत

प्रचार के लिए लिया सोशल साइट्स की मदद

काफी सोच और समझ के साथ उन्होंने अपने साड़ी के व्यवसाय को “ब्रांड सुता” का नाम दिया और लोगों के समक्ष इसे प्रस्तुत किया। उन्होंने मात्र 3 लाख रुपए की लागत के साथ 3 लोगों के सहयोग से इस कार्य की शुरुआत की। उन्होंने प्रचार प्रसार के लिए सोशल साइट का सहयोग लिया क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह इसका प्रचार मॉडल से करवाएं। -Tanya and Sujata two sisters started sari business and today established an empire of 13 crores with the brand Suta

किया 13 करोड़ का साम्राज्य स्थापित

उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति अच्छी सोंच के कारण मात्र चार ही साल में उनका व्यवसाय अच्छी तरह फैल गया और एक सफल उद्यमी बनकर लोगों के सामने आई। वर्ष 2019 में उनका ब्रांड “सुता” ने लगभग 13 करोड़ का वार्षिक टर्नओवर प्राप्त कर एक सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। आपको इस ब्रांड से बेहतर क्वालिटी के बुनकरों द्वारा बुने गए साड़ी मिलेंगे जो काफी आकर्षक तथा खूबसूरत होते हैं। –Tanya and Sujata two sisters started sari business and today established an empire of 13 crores with the brand Suta