Home Farming

विदेश की नौकरी छोड़ शुरु की ड्रैगन फ्रूट की खेती, अब कमा रहे सालाना लाखों रुपये: खेती-बाड़ी

Uttar Pradesh farmer Ravindra Pandey Earning Lakh of rupees by Dragon Fruit Farming

कृषि में अपार सफलता को देखते हुए अब युवा उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद अच्छी-खासी सैलरी वाली नौकरी न करके खेती में अपना करियर आजमा रहे हैं और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके एक सफल किसान भी बन रहे हैं। कृषि क्षेत्र आजकल के युवाओं को इस कदर अपनी ओर आकर्षित कर रहा है कि वे देश-विदेश नी बेहतर आमदनी वाली नौकरी को ठुकरा कर खेती कर रहे हैं।

कुछ ऐसी ही कहानी है कि युवा किसान रवींद्र की, जो विदेश की अच्छी नौकरी को ठोकर मार कर खेती का विकल्प चुना जिसने उनकी जीवन को बदल दिया।आज वे ड्रैगन फ्रूट की खेती करके लाखों की कमाई कर रहे हैं।

खेती करने के लिए ठुकराया विदेश की नौकरी का ऑफर

युवा किसान रवींद्र पाण्डेय (Ravindra Pandey) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी के सिराथू तहसील के रहनेवाले हैं और उनके पिता का नाम सुरेश चंद्र है। उन्होंने गणित विषय से ग्रेजुएशन की शिक्षा पूरी की जिसके बाद उन्हें देश-विदेश से कई सारी नौकरी के प्रस्ताव आए लेकिन उन्होंने किसी भी ऑफर को स्वीकार नहीं किया और खेती के विकल्प को चुना।

शुरु किया ड्रैगन फ्रूट की खेती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रवींद्र (Farmer Ravindra Pandey) पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौकरी की तैयारी कर रहे थे तभी कृषि गोष्टि में उनकी मुलाकात तत्कालीन DM अखंड प्रताप सिंह से हुई। यह बात लगभग 7 साल पहले हुए की है। डीएम ने रवींद्र को ड्रैगन फ्रूट के बारे में बताया जो कैक्टस प्रजाति का पौधा होता है। इस फल की खेती के बारें जानने के बाद उन्होंने इसकी खेती करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें:- अमेरिका छोड़कर लौटे स्वदेश और शुरू की प्राकृतिक खेती, आज कई तरह के फल व सब्जियां उगाते हैं

ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Farming) के लिए रवींद्र ने 10 बिस्वा खेत में ड्रैगन फ्रूट्स की नर्सरी तैयार की। ये सब उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु किया। कहीं-न-कहीं सभी के जीवन में बदलाव जरुर आता है और रवींद्र के जीवन में भी उस समय बदलाव आया जब उन्हें ड्रैगन फल के बारें में जानकारी मिली। यह समय उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

पहले दो वर्ष तक नहीं हुआ मनचाहा उत्पादन

रवींद्र (Ravindra Pandey) को ड्रैगन फल की खेती (Dragon Fruit Farming) शुरु करने के लिए पैसों की जरुरत थी ऐसे में उन्होंने अपने पिता से सहायता लेकर खेती शुरु की। उन्होंने 62 हजार की लागत खर्च करके 400 ड्रैगन फ्रूट के पौधें लगाएं। लेकिन इसकी खेती में 2 साल तक फसल का उत्पादन अच्छा नहीं हुआ और उन्हें असफलता हाथ लगी। फसल का बेहतर उत्पादन नहीं होने की पीछे की वजह थी रासायनिक खाद का इस्तेमाल।

ड्रैगन फ्रूट की खेती से कमा रहे सालाना लाखों रुपये

दो वर्ष तक निराशा मिलने के बाद उन्होंने अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इन्टरनेट की सहायता से ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे विदेशी किसानों से सम्पर्क किया। विदेशी किसानों ने रवींद्र को खेती में रासायनिक खाद का इस्तेमाल न करने की सलाह दी क्योंकि इससे उत्पादन अच्छा नहीं होता है। किसानों की सलाह के अनुसार रवींद्र ने रासायनिक खादों का इस्तेमाल करना बंद कर दिया, जिसके बाद उन्होंने देखा की पैदावार पहले की अपेक्षा काफी अधिक हुई।

वर्तमान में रवींद्र (UP Farmer Ravindra Pandey) ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Cultivation) करने के साथ-साथ नर्सरी से उसके पौधें बेचकर सालाना 4 लाख की कमाई करते हैं। खेती में सफलता हासिल करके साबित कर दिया है कि अब खेती भी करियर का अच्छा विकल्प है।

Exit mobile version