इस दुनिया में हर कोई ये सोचता है कि काश वह अपने शौक को अपने आमदनी का जरिया बना पाए। लेकिन ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन यहां ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने शौक को व्यवसाय का रूप देकर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। उन्हीं लोगों की श्रेणी में नाम आता है गौरव, सिद्धार्थ और दिनेश का जो एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन थे और उन्हें इसी क्षेत्र में कार्य शुरू किया। आज उनकी इस कम्पनी का टर्नओवर 500 करोड़ रुपए से भी अधिक है।
वाइल्डक्राफ्ट (Wildcraft) कम्पनी
वह कम्पनी है वाइल्डक्राफ्ट (Wildcraft)। जो हमारे देश की पहली ऐसी कम्पनी बनी थी जो आउटडोर गियर बनाने का कार्य करती थी। इस कम्पनी द्वारा ग्लोबल लेवल के एडवेंचर स्पोर्ट्स बनाए जाते हैं। आज ये कम्पनी करोड़ों की है लेकिन इसके पीछे का राज हर कोई नहीं जानता है। इस कम्पनी को ये मुकाम हासिल कराने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है तब जाकर ये कामयाबी के शिखर पर चढ़ पाई है। -Wildcraft PVT LTD
कब हुई कम्पनी की शुरुआत
वाइल्डक्राफ्ट (Wildcraft) की शुरुआत वर्ष 2008 में हुआ। इसके को-फाउंडर गौरव डुबलिश (Gaurav Dublish) ने जानकारी दिया कि उनके मित्र दिनेश केएस (Dinesh K.S) जो कि घूमने-फिरने के बेहद शौकीन थे उन्होंने किया। वह एक इंजीनियर भी हैं और उन्हें हर चीज़ की अच्छी खासी नॉलेज भी है। जानकारी के अनुसार दिनेश के.एस ने वर्ष 1988 में एक गैराज में वाईलडक्राफ्ट को प्रारंभ किया। -Wildcraft PVT LTD
वार्षिक टर्नओवर है 500 करोड़ रुपए
जब गौरव की पढ़ाई पर 2001 में खत्म हो गई तो उन्होंने अपने दोस्त सिद्धार्थ सूद के साथ मिलकर यह निश्चय किया की क्यों ना एडवेंचर स्पोर्ट्स का सर्विस प्रारंभ किया जाए। इस दौरान दिनेश सिद्धार्थ और गौरव ने इस पर मिलकर विचार व्यक्त किया हालांकि उस दौरान वे एक कंपनी में जॉब कर रहे थे। जब उनका यह कार्य बढ़ने लगा तो उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और वर्ष 2008 में वाइल्डक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की (Wildcraft PVT LTD) स्थापना की। आज इस कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 500 करोड़ रुपए से भी अधिक है। -Wildcraft PVT LTD
गैराज से शुरू किया काम
इस कम्पनी को खड़ा करने में उन्हें 8-8 लाख रुपए निवेश करने पड़े थे। उन्होंने CDB की मदद से लोन भी लिया और कुछ मिशनों के साथ शुरू किया रकशैक बनाने का कार्य। उनके पहला दुकान बंगलोर में खोला गया। आगे इस कम्पनी में काफी इज़ाफ़ा हुआ और यहां 3 और दुकान खुल गए। आज पूरे देश में वाईल्डक्राफ्ट की 175 दुकान है। आने वाले कुछ वर्षों में इस कम्पनी का टर्नओवर 1000 करोड़ रुपए होगा। -Wildcraft PVT LTD
बनता है आउट गियर प्रोडक्ट
अब इस कम्पनी का हर वर्ष लगभग 30 दुकान खुलता है और इसके प्रोडक्ट देश-विदेश में बिकते हैं। इस कम्पनी द्वारा गियर शूज, फुटवियर बैगपैक, जूते, कैम्प तथा रकशैक आदि प्रोडक्ट बनाया जाता है। ये प्रोडक्ट खूबसूरत और टिकाऊ होता है जिस कारण इसका मार्केट में खूब डिमांड रहता है। –Wildcraft PVT LTD