Wednesday, December 13, 2023

MS Dhoni ने लॉन्च किया पहला स्वदेशी कैमरा ड्रोन, आधुनिक फीचर्स समेत इन कामों में होगा मददगार: Droni

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Cricketer Mahendra Singh Dhoni) को कौन नहीं जानता है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया में हेलिकॉप्टर शॉट के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। क्रिकेट में बेहतरीन कप्तानी और प्रदर्शन के कारण आज भी वे फैन्स के दिलों पर राज करते हैं।

क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को लेकर तो कभी खेती-बाड़ी और कभी देश के वीर जवान के तौर पर सुर्खियां बटोर चुके महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एक बार फिर से काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं और इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह बेहद खास है।

महेंद्र सिंह धोनी ने लॉन्च किया स्वदेशी किसान ड्रोन

दरअसल, इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आधुनिक फीचर्स से लैस एक ऐसा ड्रोन कैमरा लॉन्च किया जो किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। धोनी ने मेक इन इंडिया कैमरा ड्रोन (Make in India Camera Drone) लॉन्च किया है जिसका नाम “Droni” है और उसे गरुड़ा एयरोस्पेस द्वारा डिजाइन किया गया है।

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, धोनी Garuda Aerosapce जो कृषि कीटनाशक छिड़काव, सोलर पैनल सफाई, इंडस्ट्रीयल पाइपलाइन का इन्स्पेक्शन, सर्वे, मानचित्र और डिलीवरी सेवा के लिए ड्रोन सेवा उप्लब्ध करवाती है, के ब्रांड एम्बेसडर हैं। हाल ही में उन्होंने चेन्नई में कम्पनी के हुए एक कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी किसान ड्रोन को लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें:- भारत में पहली बार हुआ स्टील के कचरे से सड़क का निर्माण, कम लागत में होगी अधिक टिकाऊ

किसान ड्रोन कर सकता है 30 एकड़ भूमि पर कीटनाशक का छिड़काव

रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में लॉन्च हुए इस ड्रोन का प्रयोग कृषि क्षेत्र में काफी कारगर सिद्ध होगा। किसान ड्रोन बैटरी पर काम करता है और यह ड्रोन रोजाना 30 एकड़ भूमि पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने में सक्षम है। इसी दौरान धोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कृषि कार्यों में उनकी रुचि काफी बढ़ी थी। उस दौरान उन्हें एहसास हुआ कि कृषि कार्यों के लिए किसानों ड्रोन की आवश्यकता है।

भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है उद्देश्य

Garuda Aerospace कम्पनी के CEO और फाउंडर अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा कि, साल 2022 के अन्त तक इसे मार्केट में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, ड्रोनी नामक इस किसान ड्रोन (Droni Drone) को देश में ही निर्मित किया गया है जिसका प्रयोग कई कार्यों में हो सकता है। स्वदेशी किसान ड्रोन के माध्यम से कम्पनी का उद्देश्य है कि ड्रोन के फील्ड में भारत दूसरे देशों को निर्भर न रहकर आत्मनिर्भर बने।

2 से 3 किमी तक देखने मे है सक्षम

स्वदेशी किसान ड्रोन (Made in India Kisan Drone) में इस्तेमाल किए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है जो तकरीबन 2 से 3 किमी तक देखने में सक्षम है। वहीं यह आशंका जताई जा रही है कि स्वदेशी और कृषि क्षेत्र में कारगर सिद्ध होने वाले इस ड्रोन की कीमत 2 लाख हो सकती है।

बता दें कि चेन्नई में हुए इस इवेंट में 1500 से अधिक प्रतिभागियों समेत 14 इंटरनेशनल ड्रोन कंपनियों ने भी हिस्सा लिया था। इस Global Drone Expo में कई नए प्रकार के अन्य ड्रोन को भी शोकेस किया गया था।