Home Community

दिल्ली-गुड़गांव से सटे हैं ये 6 खूबसूरत Hill Stations, कम बजट में हप्ते की छुट्टी यहाँ बिता सकते हैं

Beautiful hill stations near delhi gurugram

भारत में गर्मी का मौसम शुरू होता नहीं है की ठंडे पहाड़ी इलाकों में जाने का जी करने लग जाता है, ताकि वह ठंडी हवाएं मन और तन में कुछ दिन शांति और सुकून दे पाए। लेकिन शहरों से Hill stations तक का सफर तय करना थोड़ा मंहगा और काफी मुश्किल होता है।

ऐसे में हम आज आपको गुरुग्राम (Gurugram) से बेहद करीब स्थित खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप ठंडी हवाओं के साथ साथ नेचर की सुंदरता का भी भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं।

कसौली (Kasauli)

कसौली गुरुग्राम से 338 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,जहां आप साढ़े छह घंटे की ड्राइव करके बड़ी ही आसानी से पहुंच सकते हैं। कसौली, चंडीगढ़ से शिमला के रस्ते पर स्थित एक पहाड़ी छावनी शहर है, जो भीड़-भाड़ वाली दुनिया से दूर एक शांतिपूर्ण छुट्टी का स्थान है। कसौली हिमाचल राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग में एक छोटा सा शहर है, जो हिमालय के अपेक्षाकृत निचले किनारों में स्थित है। देवदार के सुंदर जंगलों के बीच स्थित कसौली ब्रिटिशों द्वारा निर्मित भव्य विक्टोरियन इमारतों के लिए जाना जाता है, जिसका रहस्यमय और निर्मल वातावरण हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

कनातल (Kanatal)

कनातल गुरुग्राम से 351 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भारत के उत्तराखण्ड राज्य में स्थित एक छोटा सा गाँव है जो कि चंबा और मसूरी के मार्ग पर स्थित है। कानातल टेहरी गढ़वाल जिले में स्थित बहुत ही आकर्षक Hill station है। कानातल में पहले एक झील थी जिसके नाम पर इस प्राचीन और आकर्षक गाँव का नाम रखा गया था। पर्यटक देहरादून, मसूरी और चंबा जैसे आकर्षक स्थानों पर घूमने जाते है परन्तु वे कानातल तक नही पहुँच पाते है। कानातल (Kanatal)समुद्र तल से लगभग 8500 फीट की उंचाई पर स्थित गाँव है। आज की भाग-दौड़ वाली जिन्दगी में हर कोई एकांत में शांति चाहता है ताकि वो प्रकृति के साथ कुछ समय बिता सके। कानातल की पहाड़ियां, यहाँ फूलों के बाग़, सेब के पेड़ और हरे-भरे जंगल कानातल में पर्यटकों को बहुत ज्यादा पसंद आते है। कानातल उत्तराखण्ड के मसूरी के पास स्थित है जहाँ लोग हनीमून मनाने भी आते है।

यह भी पढ़ें :- Summer Trip: गर्मी में घूमने के लिए यह 5 जगहें देख लीजिए, पहाड़ और ठंड मौसम का भरपूर मजा है यहां

नौकुचियाताल (Naukuchiatal)

गुरुग्राम से 358 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौकुचियाताल पर्यटन एक छोटा सा सुरम्य झील गांव है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है। जो भी लोग प्रकृति के छाया के नीचे सुख और शांति के कुछ पल बिताना चाहते हैं उन्हें नौकुचियाताल की यात्रा जरुर करना चाहिए। नौकुचियाताल भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है, जहां की यात्रा के लिए आपको अवश्य जाना चाहिए।

नौकुचियाताल मुख्य रूप से अपनी नौ कोनों वाली झील (Nine corner lake naukuchiatal) के जाना जाता है, जिसकी लंबाई 1 किमी और 40 मीटर गहरी है। नैनीताल हिल स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित, यह स्थान एक पौराणिक कथा से भी जुड़ा हुआ है। नौकुचियाताल एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहाँ पर देखने के लिए बहुत कुछ है और यहाँ पूरे साल मौसम बेहद खूबसूरत रहता है।

नारकंडा (Narkanda)

नारकंडा शिमला से कुछ ही आगे बसा हुआ एक छोटा सा सुंदर शहर है। यह हिमाचल प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। जो लोग शिमला के पार जाना चाहते हैं पर स्पीति घाटी के ऊबड़-खाबड़ वाले इलाके में नहीं जाना चाहते उनके लिए यह जगह सबसे उत्तम है। वास्तव में नारकंडा शिमला पर्यटन का ही भाग है, क्योंकि वह शिमला जिले में पड़ता है। वैसे तो नारकंडा की यात्रा एक दिन में आसानी से की जा सकती है। यद्यपि मेरे खयाल से जब भी आप वहाँ जाए तो आपको वहाँ पर कुछ दिनों के लिए तो जरूर रुकना चाहिए।

शिमला (Shimla)

शिमला उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है जो हिमाचल प्रदेश की राजधानी है। शिमला अपने मॉल रोड, रिज, टॉय ट्रेन और औपनिवेशिक वास्तुकला, के लिए पूरे देश में जाना जाता है। 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, शिमला देश के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है जो हनीमूनर्स के लिए काफी प्रसिद्ध है। ब्रिटिश भारत की पूर्ववर्ती ग्रीष्मकालीन राजधानी से प्रसिद्ध यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वातावरण की वजह से किसी भी पर्यटक को दोबारा यहां आने पर मजबूर कर देगा। शिमला के ऐतिहासिक मंदिर के साथ-साथ यहां की औपनिवेशिक शैली की इमारतें दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों को अपने आकर्षण से मंत्रमुग्ध कर देती है।

लैंसडाउन (Lansdowne)

उत्तराखंड की वादियों में बसा लैंसडाउन एक हिल स्टेशन है. लैंसडाउन एक शांत और खूबसूरत पर्यटन स्थल है। ये हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ये ओक और देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है। आप दिल्ली से यहां वींकड पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। लैंसडाउन में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनका आप लुत्फ उठा सकते हैं।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version