आज के दौर में हमलोग अपनी 80% छोटे या बड़े काम के लिए मोबाइल पर निर्भर है। चाहे वो काम किसी के पास पैसे ट्रांसफर करने का हो, किसी से पैसे अपने अकॉउंट में मंगवाने का, प्लेन या ट्रेन की टिकेट बुकिंग करना हो या फिर हॉल में मूवी देखने के लिए सीट का टिकट कटाने का हो। इसके अलावें भी ऐसे बहुत सारे कामों के लिए हम अब पूरी मोबाइल पर निर्भर हो चुके हैं।
आज के समय में ज्यादातर लोग अपने सारे डॉक्युमेंट और फोटोज फोन में हीं स्टोर करते है ताकि कहीं जरूरत पड़ने पर उसका तुरंत उपयोग किया जा सके। लेकिन हम ये भी जानते हैं कि जब मोबाइल में ज्यादा फोटो, वीडियो या डॉक्युमेंट हो जाता है तो हमारा मोबाइल कभी-कभी हैंग होने लगता है, जिस कारण सही वक्त पर हम उसका उपयोग नहीं कर पाते।
इन परेशानियों से न जूझना पड़े इसलिए अब ज्यादातर लोग बेस्ट क्वालिटी का ज्यादा स्टोरेज का फोन लेना चाह रहे हैं लेकिन बहुत सारे लोग बजट कम होने के कारण इन परेशानियों का सामना दिन-प्रतिदिन कर रहे हैं।
अगर आप भी इन परेशानियों से जूझ रहे हैं तो अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताने वाले हैं जिसको इस्तेमाल कर्क आप अपने फोन को हैंग होने से बचा सकते हैं।
सबसे पहले अपने फोन में पड़े बेकार एप्स को करें अनइंस्टॉल
हम जानते हैं कि कम कीमत के फोन का रैम भी कम जीबी का होता है, और यही कारण है कि वो फोन कम एप्स होने के बावजूद भी फूल हो जाता है। क्योंकि जब हमारे फोन का रैम फूल हो जाता है तो फोन स्लो वर्क करने लगता है। इसलिए हमें अपने फोन में ज्यादा एप्स, वीडियो या फोटोज नहीं रखना चाहिए। अगर आपके फोन में ज्यादा एप्स है तो सबसे पहले बेकार पड़े एप्स अनइंस्टॉल करदे और बेकार पड़े फोटोज तथा वीडियोज को ड्राइव पर रखकर उसे डिलीट करदें। तब आपका फोन सही वर्क करेगा और कभी हैंग नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें :- क्या होगा यदि सहारा मरूस्थल को पेङ-पौधे से हरा-भरा बना दिया जाए…
कैच फाइल्स को करें क्लियर
अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन हैंग न करे और स्मूथली वर्क करे तो अपने फोन के कैच फाइल्स (Chache Files) को भी क्लियर करना होगा तब आपका फोन हैंग नहीं करेगा और स्कूली वर्क करने लगेगा। हमारे फोन में कभी-कभी कुछ बेकार डाटा रहता है और हमें इसकी कोई जानकारी नहीं होती है, इसलिए अगर आप समय-समय पर अपने फोन के कैच फाइल्स (Chache Files) को क्लियर करते रहेंगे तो आपका फोन हमेशा सही रहेगा।
वाट्सअप चैट के कारण भी बढ़ता है स्टोरेज
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि वाट्सअप चैट के कारण भी स्टोरेज बढ़ जाता है और इससे भी प्रॉब्लम होती है। इसके अलावे कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम अपने फोन के फोटोज और वीडियोज को डिलीट कर देते हैं और वो रिसाइल बिन में जाकर जमा हो जाते हैं उससे भी हमारा फोन स्लोव वर्क करता है। अगर हम समय-समय पर इस चीजों पर ध्यान दें तो हमारा फोन कभी हैंग नहीं करेगा और स्लो वर्क नहीं करेगा।