अगर हम मौसम के अनुसार यह चयन नहीं कर पाते हैं कि हमें अपने खेतों या गार्डन में किस तरह के फसल की बुवाई करनी है तो हमें हानि पहुंच सकती है। जो किसान सब्जी की बुआई करते हैं उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि अगर वह मौसम के मुताबिक सब्जियों की बुआई करेंगे तो अच्छी आमदनी होगी और अगर वे इसमें चूक जाते हैं तो उन्हें घाटे का सामना करना पड़ सकता है। आज के इस लेख द्वारा हम आपको यह बताएंगे कि आप किन मौसम में किन फसलों की बुवाई करें जिससे अच्छा लाभ मिल सके।
करें धनिया की बुआई
अगर आप मार्च महीने में धनिया की खेती करते हैं तो आप इससे अच्छा फायदा कमा सकते हैं। इसकी खेती के लिए दोमट मिट्टी उपयोगी मानी जाती है साथ ही यह क्षेत्र जल निकासी होना चाहिए। वही आपकी मिट्टी का पीएच मान 7.5 होना चाहिए इसकी बुआई से पूर्व आप पहले इसकी बीज को एकत्रित कर ले और उन्हें दो भागों में कन्वर्ट कर दे फिर इसे खेतों में छिड़क दें। अगर आप पंक्तिबद्ध इसकी बुआई करते हैं तो यह अधिक फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़ें:-मुर्गियों का मल बहुत उपयोगी होता है, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल
लौकी की बुआई
कुछ लोगों को लौकी बेहद पसंद होता है। यह हमारे सेहत के लिए भी लाभदायक होता है। अगर आप इसे उगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी इसकी बुआई गर्म तथा आर्द जलवायु में की जाती है। बुआई से पूर्व आप इसके बीज को 24 घंटे के लिए पानी में छोड़ दें और अगले दिन इसे खेतों में बुआई कर दे।
भिंडी की बुआई
अगर आप मार्च-अप्रैल महीने में भिंडी की अगेती किस्म की बुआई करते हैं तो यह आपको आगे चलकर अधिक लाभ देगा। इसकी खेती के लिए सिंचाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए इसकी बुआई आप किसी भी प्रकार की मिट्टी में कर सकते हैं। इसकी बुआई से पूर्व आप अपने खेतों को दो-तीन बार गुड़ाई कर ले ताकि मिट्टी भुरभुरी हो जाए और फिर इसे समतल कर भिंडी की बुआई कर दे।
यह भी पढ़ें:-इस तरह उगाएं काला गुलाब, अपने गार्डन को दें आकर्षक लुक: तरीका जानें
ककड़ी की बुआई
अगर आप एक किसान हैं और यह चाहते हैं कि ककड़ी की खेती से अच्छी कमाई करे तो आप इसकी बुआई मार्च महीने में कर सकते हैं। लोग लू से बचने के लिए इसका सेवन करते हैं अगर हम इसकी किस्मों की बात करें तो यह अर्का शीतल, नसदार, सिक्किम ककड़ी, लखनऊ नस रहित लंबा हरा आदि शामिल है।