अब टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ चुका है कि हमारी जरूरत का हर सम्मान छोटे आकार में उपलब्ध हैं। जो स्त्री होने साथ हमारे बजट में भी आ जाती है। इसी प्रकार इन दिनों मार्केट में एक दमदार AC काफी ट्रेंड कर रहा है, जो अब तक के किसी भी एयर कंडीशनर से आकार में काफी छोटा है।
अब भारत में गर्मी पूरी तरह से दस्तक दे चुकी है। ऐसे में आप अगर एक पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये एयर कंडीशनर बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। – Special features of Mini Portable AC.
Mini Portable AC ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध
अगर आप भी इस अनोखे AC को खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसके बारे में कुछ जरूरी बातें बताएंगे। अगर आप अपने घर पर वर्क टेबल या बच्चों की टेबल पर रखने के लिए कूलिंग डिवाइस खोज रहे हैं तो Mini Portable AC आपके लिए एक अच्छा विकल्प हैं। आपको बता दें कि यह डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीदा जा सकता है।
Mini Portable AC की कीमत
Mini Portable AC की कीमत 400-2,000 रुपये तक है। इसके अलावा यह अलग-अलग डिजाइन तथा शेप में मौजूद है। इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को चलाने के लिए इसमे ड्राई आइस या फिर पानी का इस्तेमाल करे। इससे आपकी कंडीशनर अच्छी कूलिंग प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें :- गुरुग्राम में बनकर तैयार हुआ देश का सबसे बड़ा EV Charging स्टेशन, 24 घण्टे में 1000 गाड़िया चार्ज करने की क्षमता
Mini Portable AC में बिजली की खपत बहुत कम
आपको बता दें कि Mini Portable AC को चलाना काफी आसान है। इसकी सबसे खास बात कि यह बिजली की खपत ना के बराबर करता है। टेबल पर काम करने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन डिवाइस है। इन्ही खास खूबियो की वजह से Mini Portable AC लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।