Sunday, December 10, 2023

बड़े स्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद शुरू की वर्मी कम्पोस्ट बनाने का काम, आज कर रहे अच्छी कमाई

अगर आप प्रारंभिक दौर में किसी कार्य को प्रारंभ कर रहे हैं तो लोगों के ताने और दकियानूसी बातों को इग्नोर करना बेहद जरूरी है तभी आप एक सफल व्यक्ति बनकर उन लोगों का मुंह बंद कर पाएंगे।

आज हम आपको एक ऐसे शख़्स के विषय में बताएंगे जिन्होंने पीएचडी की डिग्री हासिल करने के उपरांत वर्मी कंपोस्ट का निर्माण करना प्रारंभ किया, इस दौरान लोगों ने उन्हें बहुत खरी-खोटी सुनाई और यह कहा कि डॉक्टरी की पढ़ाई इसी दिन के लिए किया था तुम डॉक्टर होकर खाद बेचने का काम करोगे। लेकिन आज वही डॉक्टर बहुत से युवाओं को वर्मिकंपोस्ट निर्माण के लिए प्रशिक्षण दे चुके हैं और इसी के द्वारा वह लाखों रुपए कमाने में सक्षम भी है।

वह शख़्स हैं 31 वर्षीय डॉक्टर श्रवण यादव जो जयपुर से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने डॉक्टर ऑर्गेनिक वर्मीकंपोस्ट नामक बिजनेस प्रारंभ किया जो आज सफलता की बुलंदियों पर पहुंच चुका है। उन्हें खेती में अधिक रूचि थी जिस कारण उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी नौकरी ना करके खाद बेचने का कार्य शुरू कर दिया। -Dr. Organic Vermicompost

यह भी पढ़ें:-नासा का ऑफर ठुकराकर खुद के दम पर हासिल की सफलता, केले के कचरे से बनाया थर्मोकोल

छोड़ी मल्टीनेशनल कंपनी की जॉब

वह एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं जिस कारण वह खेती की बारीकियों को जानने के लिए उन्हीं विषयों को पढ़ना शुरू किया जिसमें खेती से जुड़ी बातें हैं। वर्ष 2012 में उन्होंने जेएएफआर की स्कॉलरशिप के साथ ऑर्गेनिक फार्मिंग सब्जेक्ट से एमएससी की डिग्री हासिल की और फिर मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने लगे। परंतु वह इस जॉब से संतुष्ट नहीं थे क्योंकि इस जॉब में उन्हें कीटनाशक दवाओं को लेकर प्रचार प्रसार करना था। उन्होंने 6 माह तक नौकरी की और फिर इसे छोड़ दिया। -Dr. Organic Vermicompost

Shravan Yadav is earning well by making vermi compost

वर्ष 2016 में हुआ है ऑर्गेनिक फ़ार्मिंग

नौकरी छोड़ने के उपरांत उन्होंने उदयपुर महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी से ऑर्गेनिक फार्मिंग की पढ़ाई की और पीएचडी की डिग्री हासिल की। उनके पिता एक किसान थे और पढ़ाई के दौरान जब उनके पिता कैंसर से ग्रसित हो गए तो उन्हें थोड़ी निराशा हुई। क्योंकि वे जानते थे कि उनके पिता को किसी बुरे नशे की लत नहीं थी तब उन्हें एहसास हुआ कि यह परेशानी केमिकल युक्त खाने के कारण हुआ है। वर्ष 2016 में उनके पिता ने इस खेती को छोड़ दिया और जैविक खेती करने लगे। -Dr. Organic Vermicompost

लोगों के सुने ताने

श्रवण ने लॉकडाउन के दौरान जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु उन्होंने 17 बेड के साथ वर्मी कंपोस्ट की यूनिट प्रारम्भ की। आगे उन्होंने यूट्यूब पर चैनल क्रिएट किया और लोगों के बीच जैविक खेती तथा वर्मी कंपोस्ट को लेकर प्रचार-प्रसार करने लगे। वह लोगों को जागरूक करने लगे कि वे जैविक खेती क्यों करें और किस तरह से करें जैविक खेती हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण और कितना लाभदायक है?? हालांकि इस दौरान लोगों ने उन्हें बहुत खरी-खोटी सुनाई। -Dr. Organic Vermicompost

यह भी पढ़ें:-गुणकारी पेड़: इस पेड़ की पत्ति, तने, फूल सभी से बनाई जाती है दवाईयां, जान लीजिए इसके फायदे को

दिया है ट्रेनिंग

आज उनके यूट्यूब चैनल पर हजारों लोग जुड़े हुए हैं उन्होंने हजारों युवाओं को ट्रेनिंग भी दिया है। लगभग 50 से अधिक नेशनल तथा लोकल मीडिया वालों ने उनकी स्टोरी कवर की है। 70 बेड से शुरू हुआ यह कार्य 1100 बेड में बदल चुका है उनके पास वर्मी कंपोस्ट के लिए हमेशा आर्डर आते रहते हैं। अपने शौक तथा सपने को साकार करने के लिए उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी के जॉब को छोड़ दिया और आज वह इस कार्य से बेहद खुश है। -Dr. Organic Vermicompost