Home Startup Story

इस तरह के सस्ते थैले बनाकर चमकाएं अपनी किस्मत, कम लागत में अधिक मुनाफ़ा कमा सकते हैं

Non Woven Bag Business

जब पॉलीबैग पर बैन लगा तो कैरी बैग को लेकर हर किसी के सामने समस्याएं सामने आई। लोगों को मार्केट से सामान खरीदकर उन्हें घर लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। लेकिन हमारे यहां हर समस्या का समाधान है इसीलिए इस समस्या का समाधान निकला नॉन वोवन बैग (Non Woven Bag)। मात्र कुछ ही दिनों में नॉन वोवन बैग (Non Woven Bag) में पॉलीबैग की जगह ले ली और आज यह मार्केट में राज कर रहा है। वैसे तो यह एक छोटा व्यवसाय है परंतु आप इससे अच्छा खासा लाभ अर्जित कर सकते हैं।

इससे हमारे पर्यावरण को कोई क्षति नहीं पहुंचती जिस कारण इसका मार्केट में भी खूब डिमांड है। अगर आप कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप नॉन वोवन बैग (Non Woven Bag) व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं। इसमें उपयोग किए गए हर सामग्री का उपयोग कहीं-न-कहीं होता है मतलब इसके निर्माण में उपयोग किया हुआ कोई भी सामान वेस्ट नहीं होता। नॉन वोवन बैग की बहुत-सी वरायटी तथा कलर मिलती है जिस कारण लोगों को बेहद पसंद आता है और इसका डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा। इसीलिए अगर आप कोई स्मॉल स्केल बिजनेस प्रारंभ करना चाहते हैं तो नॉन वोवन बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं। -Non Woven Bag

यह बिजनेस स्टार्टअप एंड स्टैंडअप इंडिया के तहत भी है इसीलिए आप इसे आसानी से प्रारंभ कर सकते हैं। तो चलिए इसके विषय में विस्तार से जानकारी देते हैं।

त्रिमूर्ति इंटरप्राइजेज कम्पनी से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें ये व्यवसाय स्टैंडअप इंडिया के तहत शुरू किया। संजय श्रीवास्तव (Sanjay Shrivastwa) जो कि यहां के कार्य संभालते हैं उन्होंने इसके विषय में जानकारी देते हुए कहा कि आप ये व्यवसाय 15-20 लाख रुपए में शुरू कर सकते हैं। साथ ही आप इससे अच्छा लाभ भी कमा सकते हैं। -Non Woven Bag

यह भी पढ़ें:-प्लास्टिक की थैली की जगह यूज कीजिए सब्जियों, गन्ने और सुपारी से बने बैग और प्रोडक्ट्स

डी कट मेकिंग मशीन से बनती है नॉन वोवन बैग

नॉन वोवन बैग बनाने के लिए रो मटेरियल के तौर पर आपको नॉन वोवन फेब्रिक तथा प्लास्टिक के धागे की आवश्यकता पड़ती है। यह पॉली प्रिप्लिन का ही प्रोडक्ट है। आप इसे मार्केट से खरीद सकते हैं जो रोल के हिसाब से दिखता है। आप इसका उपयोग अलग-अलग प्रोडक्ट के मुताबिक 30 से 180gsm में उपयोग कर सकते हैं। इस फैब्रिक से आप विभिन्न प्रकार के नॉन वोवन बैग का निर्माण कर सकते हैं। इसकी निर्माण हेतु मशीनरी में डी कट कैरी बैग (D Cut Carry bag) मेकिंग मशीन की आवश्यकता होती है। -Non Woven Bag

वीडियो देखें:-👇👇

ये हैं बैग बनाने की प्रक्रिया

इसके अतिरिक्त इसमें प्रिंटिंग मशीन, सिलाई मशीन, डब्ल्यू कट मशीन तथा वेट मशीन की जरूरत होती है। इसके निर्माण हेतु फैब्रिक को रोलर पर चढ़ाया जाता है फिर यह आगे बढ़ते हुए अगली प्रक्रिया को संपन्न करता है। सबसे पहले इसमें फेब्रिक के किनारे फोल्ड होते हैं और फिर यह आगे चल कर डबल लेयर में कन्वर्ट हो जाता है। यहां यह लंबाई के अनुसार फोल्ड होता है और आगे चलकर चौड़ाई के अनुसार। आगे ये हॉरेन बूस्टर से सील किये जाते हैं। आगे यह डी-कट पंचिंग मशीन के द्वारा हैंडल कट किए जाते हैं और फिर ये सीलिंग मशीन द्वारा लगाए गए कटिंग लाइन को कट कर सील करता है और उन्हें इकट्ठा कर बेचने के लिए पैक कर दिया जाता है। -Non Woven Bag

डब्ल्यू कट मशीन के लिए भी सेम यही प्रक्रिया दोहराई जाती है, बस इसकी कटिंग के लिए डब्ल्यू कट हैंडल मशीन का उपयोग किया जाता है। यह दोनों कैरी बैग वैसे तो सेम होते हैं बस इनके आकार रंग और वैराइटीज अलग-अलग होते हैं। इनके हैंडल में भी थोड़ा अंतर पाया जाता है बाकी सारी प्रक्रिया सेम होने के कारण यह एक दूसरे की तरह ही दिखते हैं। आप इन्हें फैब्रिक की मदद से बड़े-बड़े सारी बैग फर्टिलाइजर बैग सीट तथा कैरी बैग का निर्माण कर सकते हैं। -Non Woven Bag

यह भी पढ़ें:-गाय के दूध से बनाया जाता है बिस्कुट, रस्क और गोधन अर्क तो मूत्र से बनता है फिनाइल: अनोखी गोशाला

हलांकि इनके निर्माण के लिए सबसे पहले इन्हें कोई व्यक्ति कैंची से काटता है फिर इसे मशीन से सिलाई की जाती है और इसमें हैंडल और चैन लगा दिए जाते हैं। वहीं इनके सिलाई के लिए कोई नार्मल धागा नहीं बल्कि प्लास्टिक के धागे का उपयोग किया जाता है। जब सिलाई की प्रक्रिया संपन्न हो जाती है तो इन्हें सीधा कर दिया जाता है और फिर इन्हें बंडल बनाकर बेचने के लिए भेज दिया जाता। –Non Woven Bag

अगर आप इस का व्यवसाय प्रारंभ कर रहे हैं तो इसके आपको लाभ मिलेगा साथ ही यह हमारे पर्यावरण के लिए हानि नहीं पहुंचाता है। अगर इसमें कोई समाग्री निकलती है तो वह बेस्ट नहीं जाती क्योंकि इसके कतरन से गद्दे का निर्माण किया जाता है। अगर आप इस बिजनेस को प्रारंभ कर रहे हैं तो इसके लिए लगभग 2500 से लेकर 3000 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होगी। क्योंकि इसकी मशीनें बड़ी होती है और सामानों को स्टोर में रखने के लिए भी जगह की आवश्यकता। -Non Woven Bag

वही यहां आपको लगभग 15 से 20 लोगों की जरूरत पड़ सकती है। मशीनों के लिए आपको लगभग 10 किलो वाट बिजली की आवश्यकता पड़ती। इस ऑटोमैटिक मशीनरी कार्य में एक माह में लगभग 15 से 20 टन प्रोडक्ट का निर्माण होता है। अगर आप इसका व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं तो इसके लिए आप प्रशिक्षण ले सकते हैं। इसके लिए बहुत ही कंपनियां हैं जो लोगों को ट्रेनिंग देती है उन्हें प्रशिक्षित कर व्यवसाय में सफलता हासिल कराती हैं।-Non Woven Bag

Exit mobile version