Tuesday, December 12, 2023

मछली पालन के लिए इन बातों का अवश्य रखें ध्यान, हो जाएंगे मालामाल

अगर आप एक मत्स्य पालक हैं और ये चाहते हैं कि मछलियों की देखभाल से अच्छी कमाई करें तो इस बात की गांठ बांध लें कि मछलियों को हर मौसम में अलग तरीके से देखभाल की आवश्यकता होती है। आज हम आपको ये बताएंगे कि आप ठंडी के मौसम में मछलियों का ख्याल कैसे रखें ताकि अच्छा लाभ मिल सके।

रखें मछलियों का ध्यान

डॉ. डीवी सिंह जो कि सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि तथा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ हैं। वह बताते हैं कि सर्दियों में आपको अपनी मछलियों का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इस दौरान ये कम भोजन लेती हैं। हमारे देश मे 95,80,000 मीट्रिक टन मत्स्य उत्पादन होता है जिसमें 36 फीसदी समुद्र तथा नदी और 64 फीसदी देश के अंदर होता है। डॉक्टर डीवी सिंह यह बताते हैं कि अगर आप मत्स्य पालक है तो सर्दियों के मौसम में इस बात का ध्यान रखें कि तालाब के करीब पौने 2 मीटर के आसपास जल स्तर कायम रहे, ताकि ठंड की वजह से मछलियों को हानि न पहुंचे।

यह भी पढ़ें:-बड़ी बहन ने पराठे का English Word पूछा, छोटी बहन ने बेहद मज़ेदार जवाब दिया: वीडियो देखिए

भोजन का रखें ध्यान

अब आपके तालाब में कोई घास आदि है तो उसे बाहर हटा दें ताकि इससे जो भी कीट-पतंग पानी में थे वह सब बाहर निकल जाए और नष्ट हो जाए। पीएच मान का ध्यान रखते हुए चूने आदि का उपयोग भी करना चाहिए। ध्यान रहे 15 दिनों के बीच में एक बार कोशिश करें कि तलाब में जाल चलाएं। साथ ही इनका स्वास्थ्य भी जांच करें। आप उन्हें जो भी भोजन देते हैं उन्हें शाम को भींगा लें। फिर सुबह सीमित मात्रा में इसे मछलियों को दें क्योंकि सर्दियों के दौरान मछलियां कम भोजन करती हैं।

ऑक्सीजन का रखें ध्यान

आगे आप लगभग 15 दिन या फिर 1 माह में अपने तलाब में ताजा पानी भी डालें। साथ ही लगभग एक चौथाई भाग पुराने पानी को बाहर निकाल दें। ऑक्सीजन लेवल बढ़े इसलिए आप ऊंचाई से इस तलाब में पानी डालें। अगर आपके पास एरियेटर की व्यवस्था है तो 1 घण्टे इसे अवश्य चलाएं। इस तरह आप सर्दियों के मौसम में अपनी मछलियों का ध्यान बखूबी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-एलोवेरा की खेती से झारखंड की महिलाएं लिख रहीं सफलता की कहानी, आमदनी हो रही दुगुनी