वैसे तो अमरूद की ऐसी कई प्रजातियां हैं जो सेहत के लिए बेहद लाभकारी एवं आय के लिए भी बेहतर है। लेकिन इन सभी प्रजातियों में जापानी रेड डायमंड की खेती से आप अधिक-से-अधिक कमाई कर सकते हैं। ये सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि किसानों के आय का बेहतर स्रोत है।
जपानी रेड डायमंड से लाखों रुपए की कमाई
आजकल हमारे किसानों के बीच जपानी रेड डायमंड अमरुद को लेकर काफी क्रेज दिख रहा है। इसका चलन दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। विशेषज्ञ ये कहते हैं कि अगर कोई किसान सूझबूझ और समझ के साथ रेड डायमंड की खेती करता है तो वह इससे वर्षों में लाखों रुपए आसानी से कमा सकता है। -Started Red Daimond Guava Cultivation and earned lac rupees
इस मिट्टी में करें खेती
इसकी खेती के लिए 10 डिग्री से 42 डिग्री सेल्सियस बेहतर माना जाता है हालांकि अगर तापमान यदि थोड़ा ज्यादा हो गया तो इससे घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि इससे उत्पादन में कोई अधिक फर्क नहीं होता। इसकी बुआई के लिए काली, बलुई मिट्टी तथा दोमट मिट्टी उचित होता है। इस मिट्टी का पीएच मान 7-8 उचित माना जाता है। -Started Red Daimond Guava Cultivation and earned lac rupees
यह भी पढ़ें:-जानिए गाय का गोबर कितनी गुणकारी है, केमिकल युक्त पानी को भी साफ करता है
करें पौधों की दूरी तय
पौधों की बुआई के दौरान आपको इसके बीच की दूरी 6 से 8 फीट रखनी होगी, इससे आप के पौधे अच्छी तरह विकसित होते हैं। साल में इसकी लगभग 2 बार आपको छटाई करनी चाहिए। जब इसमें फल आ जाए और इनकी साईज चीकू की तरह हो जाए तो आप इसे अखबार या फिर फोम बैग की मदद से कवर कर दें। इससे फल को पकने में मदद मिलती है और दाग तथा धब्बे भी नहीं होते। -Started Red Daimond Guava Cultivation and earned lac rupees
रखें सिंचाई तथा उर्वरक का ध्यान
उर्वरक के तौर पर आप वर्मी कंपोस्ट तथा गोबर का उपयोग करें इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कायम रहती है। रसायनिक कंपोस्ट में आप एनपीके सल्फर के अतिरिक्त मैग्नीशियम सल्फवत, बोरान, कैल्शियम नाइट्रेट का भी उपयोग कर सकते हैं। पौधों की सिंचाई हेतु आप ड्रिप इरिगेशन की व्यवस्था करें। -Started Red Daimond Guava Cultivation and earned lac rupees
होगा 3 गुणा अधिक लाभ
वैसे तो इसका स्वाद नाशपाती जैसा मीठा होता है और रंग सुर्ख लाल होता है। अगर आप देसी अमरुद को बेचने के लिए मार्केट में जाएं तो इसकी कीमत 50 से 60 रुपए होगी परंतु वही जापानी रेड डायमंड अमरूद की कीमत मार्केट में सौ से डेढ़ सौ रुपए प्रति किलोग्राम होता है। इसलिए आप इससे सामान्य अमरुद के से 3 गुना अधिक लाभ कमा सकते हैं। -Started Red Daimond Guava Cultivation and earned lac rupees