Sunday, December 10, 2023

अब हवा से निकाला जाएगा पीने का पानी, रेलवे द्वारा लगाई जा रही यह अनोखी मशीन

आधुनिक युग में तकनीक इतना विकसित हो चुका है कि कब क्या निर्माण हो जाए कोई नहीं जानता? कभी कुछ चीजें ज्यादा उपयोगी होती हैं तो कुछ चीजें हमें उलझनों में डाल देती है जिससे हमें ये विश्वास नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है??

उपर्योक्त बातों से ही मिलता-जुलता इस आधुनिक युग में ऐसा कार्य होने वाला है जो हमारे लिए उपयोगी तो होगा लेकिन सबको आश्चयचकित भी करेगा। जी हां हम बात करे रहे हैं एक ऐसी अनोखी मशीन के विषय में जो हवा से पानी का निर्माण करेगी। जो हमारे देश के रेलवे स्टेशनों पर लगेगी ताकि यहां लोगों की पानी की किल्लत ना हो हाल ही में यह मशीन तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है। -A Machine by which water will be made from air

जुगाड़ तकनीक का होगा उपयोग

हम सभी इस बात से भली-भांति परिचित है कि हमारे देश के कई हिस्सों में पानी की बहुत किल्लत है। उन हिस्सों में मुंबई का भी नाम शामिल है इसीलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए यहां जुगाड़ टेक्नोलॉजी का उपयोग करके एक ऐसा तकनीक तैयार किया जा रहा है, जो हवा से पानी पैदा करें और पानी की समस्या कम हो। -A Machine by which water will be made from air

यह भी पढ़ें:-प्रेमी जोड़ियों की हर मुराद यहां होती है पूरी, जानिए भगवान गणपति को समर्पित इस मंदिर के बारें में-

मेघदूत करेगा हवा से पानी का निर्माण

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल तथा सेंटर रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पानी की कमी को दूर करने के लिए मशीन लाने का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह मशीन “मेघदूत” है और इसका यह दावा है कि यह हवा को पानी में बदलेगा जिस कारण बहुत ही जल्द यहां पानी की समस्या कम होगी और इस यंत्र की मदद से यात्रियों को लाभ मिलेगा। -A Machine by which water will be made from air

मेघदूत के फायदे

मेघदूत नामक इस “मैत्री एक्वा टेक प्राइवेट लिमिटेड” ने किया है। मेघदूत सघन के जरिए हवा में मौजूद वाष्प के तौर पर काम करता है जो ठंडी सफल के संपर्क में आते ही वाष्प को पानी में बदल देगा। मेघदूत को यूनाइटेड स्टेट से भी मान्यता मिल चुकी है। इस मंत्र को विक्रोली, घाटकोपर, शिवाजी महाराज टर्मिनल, ठाने तथा कुर्ला आदि स्टेशनों पर लगाने की अनुमति है और आगे अन्य स्टेशनों पर भी लगेगा। -A Machine by which water will be made from air

1000 लीटर पानी तैयार करने में है सक्षम

मेघदूत द्वारा जो जल का निर्माण होगा वह पूरी तरह स्वच्छ होगा, यह हवा से जो जल का निर्माण करेगी वह मानव शरीर के लिए लाभदायक होगा इसके अतिरिक्त इस जल का सेवन अन्य जंतु भी कर सकते हैं। अगर हम इस मशीन के विषय में बात करें तो यह 1 दिन में लगभग 1000 लीटर पानी तैयार करने में सक्षम है। -A Machine by which water will be made from air

यह भी पढ़ें:-1 बार लगाएं पौधा और 5 साल प्राप्त करें फल, कम लागत में बेहतरीन कमाई के लिए करें केले की खेती

सबसे पहले तो एक मशीन में हवा जब प्रवेश करेगी तो धूल एवं प्रदूषित तत्व को अपने अंदर ही रखने लेगी, फिर इसे फिल्टर करके कूलिंग चेम्बर में पहुंचाने का कार्य होगा। यहां यह ठंडा हो जाएगा फिर कंडेस्ट हवा की पानी की बूंद में परिवर्तित होगी और यह फिल्टर वाले भाग में जाएगी। इसमें भी जो हानिकारक तत्व होंगे वह फिल्टर कर दिए जाएंगे और जो पानी होगी वह बाहर निकल जाएगी। इस तरह हवा से पानी का निर्माण होगा जो हमारे लिए भी लाभदायक होगा। –A Machine by which water will be made from air